Vinesh Phogat के स्वागत में बजरंग पूनिया ने तिरंगे पर रखा पैर, भड़के फैंस ने कहा- माफी मांगो

On: Saturday, August 17, 2024 9:00 PM
Vinesh Phogat

पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाली रेसलिंग स्टार विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) जब भारत पहुंची तो दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने भी उनका खूब सपोर्ट किया, लेकिन इस स्वागत समारोह में बजरंग पुनिया से एक बहुत बड़ी गलती हो गई जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.

अब लोग इतने ज्यादा गुस्सा हो चुके हैं कि उन्होंने बजरंग पुनिया से इस पूरे मामले को लेकर माफी मांगने को कहा है. आपको बता दे की पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल मुकाबले में महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को डिसक्वालीफाई कर दिया गया था जिस कारण कोर्ट आफ आर्बिट्रेशन में उन्होंने इसके खिलाफ अपील की थी लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ.

तिरंगे का बजरंग पूनिया ने किया अपमान

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि वह गाड़ी पर खड़े होकर मीडिया और भीड़ को हटाते नजर आ रहे थे. इस बीच गाड़ी पर चिपके तिरंगे पर उनका पैर चला जाता है लेकिन बजरंग पूनिया की नजर वहां नहीं जाती है. इसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा सामने आ रहा है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि तिरंगे का अपमान करना बंद करो. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. हालांकि कुछ लोग उनका सपोर्ट भी करते नजर आए क्योंकि कुछ लोगों का कहना है कि बजरंग पुनिया से यह गलती अनजाने में हुई है.

लोगों का प्यार देखकर भावुक हुई Vinesh Phogat

आपको बता दे कि विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के पक्ष में भले ही फैसला नहीं आया हो लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसके बाद वह भावुक हो गई. रोड शो के दौरान भी उनकी आंखों से आंसू नहीं रुके. आपको बता दे कि केवल 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के चलते पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल से उन्हें बाहर कर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास ले लिया. उनके स्वागत के बाद और भी कई जगह पर रोड शो का आयोजन हुआ. साथ ही साथ कई कार्यक्रम भी शामिल थे जिसमें उन्होंने हरियाणा सरकार से भी मुलाकात की.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment