8 दिन में Stree 2 ने कमाए 300 करोड़, KGF 2 और बाहुबली 2 को पछाड़ कर बनी इस साल की टॉप फिल्म

15 अगस्त के मौके पर श्रद्धा कपूर (Shraddha kapoor) और राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) सिनेमा घरों में रिलीज हुई, जहां इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. पहले ही दिन से इस फिल्म का शानदार प्रदर्शन नजर आ रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे है.

इसी के साथ भारत में इस फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और 8 दिन में 307.80 करोड रुपए कमा लिए हैं. इतना ही नहीं श्रद्धा और राजकुमार की इस फिल्म ने बाहुबली 2 और यश की केजीएफ चैप्टर 2 को भी पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं अगले वीकेंड पर इस फिल्म की और भी तगड़ी कमाई होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं.

Stree 2 बनी इस साल की टॉप फिल्म

इस वक्त सिनेमाघर में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव(Rajkumar Rao) की फिल्म का दबदबा नजर आ रहा है, जिसने जमकर लोगों को थिएटर में खींचने का काम किया है. स्त्री 2 (Stree 2) ने कई सालों तक हिंदी की सबसे बड़ी फिल्म रही बाहुबली 2 और यश की धमाकेदार फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 से तेज 300 करोड रुपए कमा लिए हैं. बाहुबली 2 को ऐसा करने में 10 दिन और केजीएफ चैप्टर 2 को ऐसा करने में 11 दिन लगे थे लेकिन स्त्री 2 (Stree 2) ने 8 दिन में ही यह कारनामा कर लिया है.

उसने सनी देओल की तूफान कमाई करने वाली फिल्म ग़दर 2 की बराबरी कर ली है. इस फिल्म ने भी 8 दिन में 300 करोड रुपए कमाए थे. अभी तक देखा जाए तो बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 6 दिन में 300 करोड रुपए कमाने वाली फिल्म शाहरुख खान की जवान है. वहीं शाहरुख की पठान और रणबीर कपूर की एनिमल ने 7 दिन में यह कारनामा किया था.

जल्द करेगी 400 का आंकड़ा पार

दूसरा हफ्ता शुरू होने के बाद स्त्री 2 (Stree 2) को एक बार फिर से बहुत बड़ा जंप मिलने वाला है और हो सकता है कि दो हफ्ते पूरे करने के बाद फिल्म 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. आपको बता दे कि यह हॉरर कॉमेडी हिंदी फिल्म अगर 500 करोड़ का आंकड़ा पार करती है तो यह श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के करियर की पहली ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म रहोगी जिसने तहलका मचाया है. काफी लंबे समय के बाद श्रद्धा कपूर को बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा रिस्पांस मिला है.

Leave a Comment

सेहत से जुड़े सीक्रेट्स जो डॉक्टर नहीं बताते जीवन आसान बनाने के सुपर सीक्रेट्स! बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते बिहार का पारंपरिक त्योहार- सतुआनी पर्व पटना के प्रमुख बाजार जहां आपको ज़रूर शॉपिंग करनी चाहिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर