Janmashtami पर थाईलैंड के फूलों से सजा Patna Iskcon Temple, चांदी के कलश से होगा अभिषेक

On: Monday, August 26, 2024 3:36 PM
Patna Iskcon Temple

Patna Iskcon Temple: आज देश भर में जन्माष्टमी (Janmashtami) का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है और इसी की रौनक बिहार की राजधानी पटना के बांके बिहारी इस्कॉन मंदिर (Patna Iskcon Temple) में भी नजर आ रही है, जहां काफी लंबे समय से जन्माष्टमी की तैयारी हो रही थी, जहां इस अवसर पर कई जगह से लोग शामिल होने वाले हैं. आपको बता दे कि कृष्ण जन्मोत्सव का जो मुख्य कार्यक्रम है, वह 26 अगस्त को सोमवार शाम 7:15 पर शुरू होगा जिसके लिए मंदिर प्रशासन ने जो तैयारी की है वह देखकर आपका भी मन खुश हो जाएगा.

यह ध्यान दे जन्माष्टमी के दिन दोपहर 2:00 बजे से पटना के दक्षिणी बुधवार पर वाहनों का परिचालन बंद किया जाएगा, जिसके लिए भारी मात्रा में बल तैनात किए गए हैं ताकि किसी तरह से असुविधा न हो.

चांदी के 251 कलश से होगी पूजा

इस बार का जन्माष्टमी (Janmashtami) कई मायने में खास नजर आ रहा है जहां सबसे पहले 251 चांदी के कलश और दक्षिणायन संघ से भगवान का अभिषेक किया जाएगा. श्रद्धालुओं के लिए रात 2:00 तक मंदिर में प्रवेश खुला रहेगा जहां लोग श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर सकते हैं. पटना का जो इस्कॉन मंदिर (Patna Iskcon Temple) है, उसे जन्माष्टमी के अवसर पर वृंदावन के थीम पर सजाया गया है जिसके लिए थाइलैंड और बैंकॉक से फूलों को लाया गया है.

इससे इस मंदिर (Patna Iskcon Temple) की खूबसूरती में चार चांद लग गई है जो देखने में बहुत ही खूबसूरत दिख रहा है. जन्माष्टमी (Janmashtami) के दिन भीड़ को देखते हुए पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग गेट तैयार किया है, ताकि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही साथ 500 पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.

शामिल होंगे कई चर्चित लोग

जन्माष्टमी (Janmashtami) के अवसर पर रात 12:00 से कार्यक्रम शुरू होगा और फिर भव्य आरती होगी. 251 चांदी के कलश से श्री कृष्ण का अभिषेक होगा और उसके बाद सभी कार्यक्रम शुरू होंगे. पूजन के बाद महाप्रसाद का भी वितरण किया जाएगा. इस्कॉन मंदिर (Patna Iskcon Temple) के साथ-साथ पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में भी जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां काफी खूबसूरत तरीके से की गई है.

मंदिर के दूसरे तल पर बने धनुर्धर अर्जुन के साथ ही बने भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष आज रात 10:00 बजे से श्रीमद् भागवत गीता कथा पाठ प्रसंग शुरू होगा और 12:00 आरती के साथ श्री कृष्ण की पूजा अर्चना होगी. कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर इस्कॉन मंदिर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध उद्योगपति एल एन पोद्दार शामिल होंगे. साथ ही साथ बिहार के कई चर्चित मंत्रियों को शामिल होता देखा जाएगा.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment