Patna To Delhi Vande Bharat Sleeper Train: ट्रेन लोगों के लिए एक ऐसा माध्यम माना जाता है, जो यात्रा करने का सबसे सस्ता और सुविधाजनक साधन होता है. यही वजह है कि सरकार द्वारा लोगों के सुविधाओं के अनुसार तरह-तरह की नई चीजे लाई जा रही है. अब वंदे भारत चेयर कार के बाद वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) भी पूरे भारत में चलने वाली है, जिसकी पहले जोड़ी बनकर रविवार को तैयार हो गई है.
भारतीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकारी दी है और बताया है कि अगले 10 दिनों में इस ट्रेन को प्रशिक्षण के लिए रवाना किया जाएगा और 3 महीने में ही यह ट्रेन आम जनता के लिए चलने लगेगी.
अब 8 घंटे में पहुंचेंगे Patna To Delhi
बिहार के लोगों के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) चलने से एक बहुत बड़ी खुशी की बात है क्योंकि अब लोग पटना से दिल्ली (Patna To Delhi) के बीच मात्र 8 घंटे में अपनी यात्रा को पूरी कर लेंगे. पहले वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जो पटना से दिल्ली के बीच चलने वाली है, वह 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी जिसमें 16 कोच होंगे.
अभी इसके स्टॉपेज को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह बताया जा रहा है कि चेयर कार वाली जो वंदे भारत ट्रेन है उसकी तुलना में स्लीपर वंदे भारत (Vande Bharat Sleeper Train) में सीटों की संख्या ज्यादा होगी. चेयर कार में आठ कोच और 530 सिटे होती थी, लेकिन स्लीपर ट्रेन में 16 कोच और 823 बर्थ होंगे.
इतना होगा किराया
खास तौर पर पटना से दिल्ली के लिए पहले वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) को इसलिए चलाया जा रहा है ताकि रात भर की यात्रा करने के लिए यह ट्रेन लोगों की पहली पसंद बने. यह मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और माना जा रहा है कि इस ट्रेन का किराया राजधानी ट्रेन के लगभग बराबर हो सकता है. शुरुआती दौर में इसे 800 से 1200 किलोमीटर की दूरी तक के लिए चलाने का फैसला लिया गया है और दिसंबर तक इसकी शुरुआत हो जाएगी, जिसमें रात को लोग सफर करेंगे और सुबह नाश्ते के समय अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगे.