गोली लगने के बाद बढ़ सकती है Govinda की मुसीबत, बयान से संतुष्ट नहीं है मुंबई पुलिस

On: Wednesday, October 2, 2024 10:59 PM
Govinda

Govinda Shot By Gun: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा (Govinda) अपने घर में एक बहुत बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं जहां गलती से उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर से उनके पैर में गोली लग गई जो फिलहाल स्वस्थ है लेकिन अभी भी अस्पताल में भर्ती है. उनके जिस पैर में गोली लगी थी, उसे निकाल दिया गया है लेकिन फिलहाल वह डॉक्टर की निगरानी में है.

इस पूरे मामले को लेकर मुंबई पुलिस भी काफी सख्त नजर आ रही है और इस पूरे घटना की छानबीन कर रही है. माना जा रहा है कि अब मुंबई पुलिस गोविंदा (Govinda) की मुसीबत बढ़ा सकती है क्योंकि गोविंदा ने इस मामले को लेकर पुलिस को जो बयान दिया है, वह बिल्कुल भी संतोषजनक नहीं है.

बढ़ सकती है Govinda की मुसीबत

आपको बता दे कि 1 अक्टूबर की सुबह यह जानकारी मिली कि लगभग 5:00 बजे गोविंदा अपनी ही रिवाल्वर से गोली लगने के कारण घायल हो गए और गोली उनके पैर में जाकर लगी जिसके बाद उन्हें मुंबई के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, पर इस पूरे मामले को लेकर गोविंदा ने मुंबई पुलिस को जो बयान दिया है उससे पुलिस बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है और अभी भी इस मामले में जांच करना चाहती है. हो सकता है कि जब गोविंदा पूरी तरह से ठीक होकर घर लौटे तो पुलिस इस मामले में समन भेज कर दोबारा पूछताछ करेगी. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह महज एक हादसा था या फिर कोई साजिश.

इस दिन हो सकते हैं डिस्चार्ज

आपको बता दे कि इस वक्त सोशल मीडिया पर गोविंदा (Govinda) की हेल्थ अपडेट को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है और यह बताया जा रहा है कि 4 अक्टूबर को उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज मिल सकता है. आपको बता दे कि पूरे मामले को लेकर गोविंदा (Govinda) के मैनेजर शशि सिंह का कहना है कि वह कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे और अपनी लाइसेंस वाली रिवाल्वर को अलमारी में वापस रख रहे थे तभी वह उनके हाथ से फिसल गई और बंदूक चल गई.

एक ऑडियो मैसेज के माध्यम से गोविंदा ने अपने सभी प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है और बताया है कि वह अभी बिल्कुल स्वस्थ है और उन्होंने अपने फैंस की प्रार्थनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद भी कहा है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment