हो गया तय.. Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान, BCCI ने किया मना

On: Saturday, October 19, 2024 8:16 PM
Champions Trophy 2025

2025 में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खेलनी है जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है. यही वजह है कि काफी लंबे समय से यह चर्चा चल रही है कि क्या टीम इंडिया (Team India) इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या फिर हाइब्रिड मॉडल के तहत इस मुकाबले को खेला जाएगा. आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के उस कथित प्रस्ताव को साफ तौर पर खारिज कर दिया है जिसमें यह कहा गया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान में हर मैच खेल कर स्वदेश लौट सकती है और अब पीसीबी ने बीसीसीआई को एक पत्र लिखा है.

पीसीबी ने लिखा पत्र

आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को जो पत्र लिखा है इसमें बताया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम अगर सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहती है या वहां रहने से बच रही है तो हम हर मैच के बाद उसे चंडीगढ़ या दिल्ली वापसी करने में उसकी पूरी मदद करेंगे. हालांकि बीसीसीआई को उनका यह प्रस्ताव बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. हालांकि बीसीसीआई के एक अधिकारी ने यह भी बताया कि उन्हें इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है लेकिन अगर ऐसी कुछ योजना होती भी है तो इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.

भारत सरकार के हाथ में है फैसला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं. यह आखिरी फैसला भारत सरकार का होगा क्योंकि 2008 के बाद से ही भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच द्विपक्षीय मुकाबले नहीं खेले गए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच किया जाना है जहां इस टूर्नामेंट के शेड्यूल के मुताबिक लाहौर, कराची और रावलपिंडी में सारे मैच खेले जाएंगे लेकिन टीम इंडिया के लिए लाहौर में सारे मैच की व्यवस्था की गई है.

बहुत जल्दी यह स्पष्ट हो जाएगा कि भारत सरकार इस बारे में क्या फैसला लेती है. यह 2008 के बाद से ही देखा जा रहा है जब मुंबई में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया और उसके बाद से ही यह सिलसिला आज तक जारी है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment