Padma Awards 2025 : स्वर कोकिला कहीं जाने वाली शारदा सिन्हा का हाल ही में निधन हो गया है जहां मरणोपरांत उनकी असाधारण लोक गायन और भारतीय संगीत में उनके योगदान के लिए उन्हें पद्म विभूषण (Padma Awards 2025) से सम्मानित किया जाएगा. सरकार ने 2025 की लिस्ट में शारदा सिन्हा सहित अरिजीत सिंह और कई कलाकारों को शामिल किया है. आपको बता दे कि पद्म विभूषण देश का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान है. इस साल कई कलाकारों को उनके योगदान के लिए पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित किया जा रहा है. इस लिस्ट में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का नाम भी शामिल है.
Padma Awards 2025 : शामिल है इन कलाकारों के नाम
शारदा सिन्हा के अलावा वाँयलेनिस्ट और कंपोजर डॉ लक्ष्मी नारायण सुब्रमण्यम और कुमुदिनी रजनीकांत लखिया जो कि गुजरात की कलाकार है, उनको पद्म विभूषण (Padma Awards 2025) से नवाजा गया है. दरअसल कुमुदिनी भारतीय नृत्य और कला के क्षेत्र में अपने महत्वपूर्ण योगदान के कारण यह सम्मान हासिल करने में सफल हुई है.
इसके अलावा पद्म भूषण जो देश का तीसरा सबसे बड़ा सम्मान है, उससे भी कई कलाकारों को नवाजा गया है जिसमें साउथ और टीवी अभिनेता अनंतनाग, नंदमूरि बालाकृष्णन और अजीत कुमार शामिल है जहां साउथ इंडस्ट्री में उनके शानदार कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है. इसके अलावा क्लासिकल डांसर जतिन गोस्वामी, गजल गायक पंकज उधास, फिल्म निर्देशक शेखर कपूर, अभिनेत्री और डांसर शोभना को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पद्म भूषण से नवाजा गया है.
इन कलाकारों को मिला पद्मश्री पुरस्कार
पद्म पुरस्कार 2025 (Padma Awards 2025) उन कलाकारों के योगदान को सराहने के लिए दिया जाता है जिन्होंने कला, संगीत और फिल्मी जगत में बेहतरीन काम किया है और लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. साथ ही साथ इन कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से देश और समाज में एक अलग ही संदेश देने का काम किया है.
इस लिस्ट में अरिजीत सिंह, मराठी एक्टर अशोक लक्ष्मण सराफ, क्लासिकल गायिका अश्विनी भिंडे देशपांडे, थिएटर आर्टिस्ट बैरी जॉन, बेगम बाटुल, श्री भरतगुप्त, श्री भैरू सिंह चौहान, श्री दुर्गा चरण रणबीर, श्री फारूक अहमद मीर, श्री गोकुल चंद्र दास, श्री गुरुवयुर दोराई ,श्री हर चंदन श्री भट्टे, श्री हरजिंदर सिंह, श्रीनगर वाले, श्री हासन रघु, श्रीमती जसपिंदर नरूला, श्री जोयनाचरण भतारी, श्रीमती ममता शंकर, श्री महावीर नायक, श्रीमती निर्मला देवी का नाम शामिल है.
Read Also : रतन टाटा की कुछ खास बातें जो उन्हें दूसरे उद्योगपतियों से बनती है अलग.