Gold-Silver Price Today: सोने- चांदी की कीमतों में आई रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, जाने आपके शहर में कितने घटे दाम

On: Wednesday, June 19, 2024 10:02 AM
Gold-Silver Price Today

इस वक्त देखा जाए तो हर दिन सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं. इस वक्त सोने और चांदी दोनों की ही कीमते कम हुई है. सोने का रेट घटकर 71866 से 71285 पर बंद हुआ, जबकि चांदी का रेट 87833 रुपए प्रति किलोग्राम से कम होकर 87553 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया है. सोने चांदी की कीमतें (Gold-Silver Price Today) आज जरूर घटी है लेकिन मार्केट से एक्सपर्ट ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमतें और भी ज्यादा बढ़ेगी. भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते हैं जिसे देखकर और समझकर ही सोने- चांदी की खरीदारी करनी चाहिए.

ये है Gold-Silver Price Today

अगर 22 कैरेट सोने की बात करें तो यह 65297 रुपए प्रति किलोग्राम है. 23 केरट सोना 71000 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 53464 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा है. इस वक्त देखा जाए तो मुंबई, कोलकाता में सोने की कीमत 66190 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रही है. वही अहमदाबाद और पटना में सोना 66240 प्रति 10 ग्राम है. जयपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, अयोध्या, गुरुग्राम और चंडीगढ़ जैसे महानगरों में इसकी कीमत 66340 प्रति 10 ग्राम है. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन को सोना 353 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी (Gold-Silver Price Today) ₹14 की दर से उछली थी. वहीं चांदी का अब तक उच्चतम भाव 94118 रुपए प्रति किलो है जो उसने 30 मई 2024 को बनाया था.

इस तरह पहचाने शुद्धता

अगर आप चांदी के सिक्के या सोने- चांदी के गहनों (Gold-Silver Price Today) की खरीदारी करने चाहते हैं तो इसकी कीमतों पर नियमित रूप से अपनी नजर बनाए रखें. सोने की खरीदारी करते समय हॉलमार्क पर जरूर ध्यान दें. सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक होता है. जो 24 कैरेट का सोना होता है उस पर 999, जो 22 कैरेट का सोना होता है उस पर 916 और जो 18 कैरेट का सोना होता है उस पर 750 लिखा होता है जिससे शुद्धता का पता चलता है. आप जिस सोने चांदी की खरीदारी कर रहे हैं वह कितना खड़ा है यह उसके कैरेट से पता चलता है. आमतौर पर तो 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध होता है लेकिन इससे सोने के जेवर नहीं बनाए जा सकते, इसलिए आम तौर पर 22 कैरेट का इस्तेमाल किया जाता है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment