Bihar Train Accident: वायरल होने की चाहत में गई दो जानें, सारण में रील बनाते वक्त दर्दनाक हादसा

On: Sunday, April 20, 2025 12:21 AM
Bihar Train Accident

Bihar Train Accident: बिहार के सारण जिले से बेहद दुखद खबर आ रही है। जहां दो किशोर की रिल बनाने के चक्कर में ट्रेन से कटकर (Bihar Train Accident) मौत हो गई। यह घटना मुफस्सिल थाने के विशुनपुर ओवर ब्रिज रेलवे ढाला के समीप की है। दोनों मृतकों की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरिया पश्चिम टोला गांव के दीपक कुमार (16) और कल्लू कुमार (15) के रूप में हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों युवक काम पर जाने का बहाना बनाकर रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने और रील्स बनाने चले गए थे।

ट्रैक पर स्टंट बना काल, दोनों किशोरों की मौके पर मौत

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह दोनों युवक सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए बिशुनपुर ओवर ब्रिज रेलवे पुल के पास स्टंट करने के लिए पहुंचे थे। वह ओवर ब्रिज पर पहुंच कर ट्रेन ट्रैक पर स्टंट करने लगे इसी दरमियान वहां एक तेज रफ्तार में ट्रेन उस ट्रैक पर पहुंच गई जिसकी चपेट (Bihar Train Accident) में आकर दोनों किशोर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजनों में भारी शोक की लहर दौड़ गई।

अपने बच्चों की मौत की वजह से दीपक कुमार की मां कलावती देवी और कल्लू कुमार की मां चिंता देवी सदमे में है। और अपने बच्चों की मौत की वजह से चिख-चिखकर रो रही थीं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। और गांव के हर किसी की आंखें नम है। गांव में मातम पसरा हुआ है।

हादसे के बाद हरकत में रेलवे

इस हादसे (Bihar Train Accident) के बाद रेलवे के द्वारा कचहरी स्टेशन और छपरा जंक्शन के समीप सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे ट्रैक और आसपास से कई युवाओं को हटाया गया है। सुरक्षा बल के द्वारा उन्हें हिदायत दिया गया है की खतरनाक स्टंट गतिविधियों से दूर रहें। वही इस घटना को लेकर रेलवे अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर रील्स की सनक जानलेवा बनती जा रही है। और इस पर समाज को जागरूक होने की जरूरत है।

Read Also: Cyber Fraud Alert: सावधान! साइबर ठगों का नया हथियार बना कॉल मर्जिंग, जानें कैसे बचें इस जाल से

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Bihar Train Accident: वायरल होने की चाहत में गई दो जानें, सारण में रील बनाते वक्त दर्दनाक हादसा”

Leave a Comment