चुनाव से पहले बिहार में Nitish Kumar का बडा़ दांव, 1 करोड़ से अधिक लोगों के अकाउंट में भेजें 1100 रुपए

On: Friday, July 11, 2025 5:02 PM
Nitish Kumar

Nitish Kumar, Bihar Pension Yojana: बिहार में इस वक्त चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक बहुत बड़ा दांव खेलते हुए प्रदेश के 1.11 करोड़ वरिष्ठ नागरिक, विधवा और दिव्यांगजनों के बैंक खाते में 1100 रुपए की बढ़ी हुई पेंशन राशि की पहली किस्त डाल दी है।

ये दावा किया जा रहा है कि कुल 1227 करोड रुपए पेंशन राशि के रूप में ट्रांसफर की गई है। दरअसल 24 जून को मुख्यमंत्री ने ये फैसला लिया कि ₹400 की पेंशन राशि को बढ़ाकर अब ₹1100 कर दी जाएगी, जिसके तहत अब नीतीश कुमार ने अपना वादा पूरा किया है।

Nitish Kumar: इस तरह चेक करें लिस्ट में अपना नाम

अगर आप भी नीतीश कुमार द्वारा इस योजना के लाभार्थी है और आप जानना चाहते हैं कि आपके खाते में ये राशि आई है या नहीं तो सबसे पहले आपको बिहार सरकार के ऑनलाइन पोर्टल ww.sspmis.bihar.gov.in पर जाना होगा। यहां आपको बेनिफिशियरी स्टेटस टैब में सर्च पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अगले विकल्प में अपना जिला और ब्लॉक चुनना होगा, फिर बेनेफिशरी आईडी में से कोई एक विकल्प चुने।

इसके बाद आपको अपना आधार, आरटीपीएस एप्लीकेशन नंबर और सैंक्शन ऑर्डर नंबर देना होगा। अगले प्रक्रिया में बैंक अकाउंट नंबर, वोटर आईडी और मोबाइल नंबर में से किसी एक ऑप्शन को चुनना होगा। फिर अगले बॉक्स में आपको आईडी भरनी होगी और कैप्चा कोड डालकर जैसे ही आप इंटर पर क्लिक करेंगे, आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी।

किन लोगों को मिलेगा लाभ?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 11 जुलाई को एक करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थी को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से उनके बैंक खाते में पेंशन की राशि भेज दी है, जिसमें 80 या उससे ज्यादा उम्र के पेंशन धारक, महिलाएं और ट्रांसजेंडर को शामिल किया गया है, जिन्हें इस योजना का भरपूर लाभ मिलेगा।

नीतीश कुमार ने ये भी दावा किया है कि अब से हर महीने की 10 तारीख को लोगों के खाते में ₹1100 की राशि ट्रांसफर हो जाएगी। इससे पहले लाभार्थियों को केवल ₹400 महीना के हिसाब से पेंशन मिलता था, जिसमें बहुत बड़ी बढ़ोतरी हुई है। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है।

Read Also: Bihar Voter ID Correction: मधेपुरा में वोटर आईडी पर नीतीश कुमार की फोटो, सिस्टम की बड़ी लापरवाही या तकनीकी चूक?

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment