Vikram Jha Murder In Patna: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर अपराध अपने चरण पर पहुंच चुका है। अभी गोपाल खेमका की हत्या को लेकर मामला शांत भी नहीं हुआ कि पटना में शुक्रवार रात अपराधियों ने एक और कारोबारी को निशाना बनाते हुए बहुत बड़ी घटना को अंजाम दिया है।
रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में पूर्वी अशोक चक्र इलाके में मार्ट मालिक विक्रम झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस पूरे घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोग सहमे हुए हैं
Vikram Jha को अपराधियों ने उतारा मौत के घाट
ये घटना तब हुई जब विक्रम झा अपने मार्ट में बैठे हुए थे, तभी अचानक बाइक पर कुछ बदमाश आए और उन पर गोली चलानी शुरू कर दी। गोली लगने के बाद वहां मौजूद लोगों ने विक्रम झा को अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है लेकिन अभी हत्या के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया।

विक्रम झा की इलाके में किसी से कोई रंजिश नहीं थी लेकिन फिर भी हत्या के पीछे आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है। मृतक विक्रम झा मूल रूप से दरभंगा के लहरिया सराय के रहने वाला है जहां जानकारी के अनुसार मृतक खुद भी आपराधिक प्रवृत्ति का माना जाता था।
कारोबारी समुदाय में खौफ
आपको बता दें कि तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा का मार्ट लोगों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय था लेकिन उनकी हत्या ने कई तरह के सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। फिलहाल कारोबारी रंजिश समेत सभी एंगल से पुलिस जांच कर रही है। इस पूरी घटना के बाद स्थानीय कारोबारी समुदाय ने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पटना में विगत कुछ दिनों में ये तीसरे व्यापारी की हत्या है।
इससे पहले गोपाल खेमका और बालू व्यवसाय रामानंद यादव की हत्या कर दी गई और अब व्यवसाई और तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा को भी अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है। इस पूरी घटना ने राजधानी पटना के कानून व्यवस्था पर एक बार फिर से गंभीर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं।