Encounter In Patna: बिहार की राजधानी पटना में एनकाउंटर से इस वक्त माहौल गर्माया हुआ है। दरअसल राजधानी के रानी तलाब थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने ये कार्रवाई की।
एक लूट कांड में शामिल अपराधी सूरज को गिरफ्तार करने के लिए जब पुलिस ने कोशिश की तो अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में अपना बचाव करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। इसी दौरान उस अपराधी के पैर में गोली लग गई जिसके कारण वो जख्मी हो गया। हालांकि पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Encounter In Patna: मोस्ट वांटेड अपराधी पर चली गोली
जिस आरोपी सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार किया, वो 28 जून को एक लूटकांड में शामिल था, जिसने एक दुकानदार से मारपीट कर लूटकांड की थी। फिलहाल घायल सूरज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पटना के रानी तालाब में हुए इस मुठभेड़ के बाद पुलिस आरोपी के गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

साथ ही साथ आम लोगों से भी ये अपील की गई है कि उन्हें किसी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि देखने को मिलती है तो इस बारे में तुरंत वो पुलिस को सूचना दे। पटना में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर जिस तरह से सवाल खड़े किए जा रहे थे, अब उसे लेकर पटना पुलिस एक्शन में नजर आ रही है
एक्शन में दिख रही पटना पुलिस
आरोपी सूरज कई तरह की अपराधिक घटनाओं में पहले से शामिल रहा है, जिस पर कई केस दर्ज है। इन दिनों बिहार पुलिस अपराधियों को बिल्कुल भी बख्शने के मूड में नहीं है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती नजर आ रही है।
कुछ दिन पहले बेगूसराय, समस्तीपुर और वैशाली जैसे जिलों में भी पुलिस ने कई अपराधियों को पकड़ने के दौरान फायरिंग की थी जिसमें कई अपराधी तो मौके से गिरफ्तार हुए और कई अपराधी भागने के क्रम में गोली लगने के कारण पुलिस का शिकार हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।