Bihar Second Marine Drive: बिहार में बन रहा एक और मरीन ड्राइव, हर बार घूमने के लिए नहीं जाना होगा पटना

On: Tuesday, July 15, 2025 4:40 PM
Bihar Second Marine Drive

Bihar Second Marine Drive: बिहार की राजधानी पटना में जब से मरीन ड्राइव का निर्माण हुआ है, तब से यहां घूमने के लिए लोगों का जमावड़ा देखने को मिलता है। पर बिहार के लोगों को अब एक और मरीन ड्राइव की सौगात मिलने वाली है।

इसके निर्माण को लेकर स्वीकृति मिल गई है और बहुत जल्द इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके निर्माण से दो जिलों के बीच गंगा किनारे लोग ड्राइव करने का आनंद उठा सकेंगे। अब हर बार मरीन ड्राइव घूमने के लिए पटना आने की जरूरत नहीं होगी।

Bihar Second Marine Drive: बिहार में बनेगा दूसरा मरीन ड्राइव

बिहार में जो दूसरे मरीन ड्राइव को लेकर स्वीकृति मिली है, उसका बिहार के मुंगेर जिले में गंगा पथ परियोजना के तहत निर्माण होना है। बिहार कैबिनेट की बैठक में इसके निर्माण को लेकर स्वीकृति मिल चुकी है। दरअसल मुंगेर से सुल्तानगंज तक इसका निर्माण किया जाएगा। मुंगेर के साफियाबाद से लेकर बरियारपुर, धोरगट से होते हुए भागलपुर के सुल्तानगंज के कुल 42 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा जिसमें कुल 5119 करोड़ 80 लाख रुपए तक खर्च होने का अनुमान है।

Bihar Second Marine Drive

इसके निर्माण को लेकर हाइब्रिड एन्युटी मॉडल का इस्तेमाल होगा जिसके तहत निर्माण एजेंसी परियोजना लागत का 60% तक खर्च उठाएगी। वहीं राज्य सरकार बाकी के 40% राशि में अपना योगदान देगी। इस मरीन ड्राइव का निर्माण निजी निवेश के तहत होगा।

पटना मरीन ड्राइव का भी होगा विस्तार

मुंगेर से सुल्तानगंज के बीच जिस सड़क का निर्माण होना है, वह एलिवेटेड होगी और फोर लेन के एलाइनमेंट में इसका निर्माण होना है। इस सड़क के निर्माण के बाद मुंगेर, बांका, भागलपुर सहित आसपास के कई जिले के लोगों को एक बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा मिल पाएगी।

बिहार में रहने वाले लोगों को अब एक और मरीन ड्राइव का आनंद लेने का मौका मिलने वाला है। मौजूदा समय में पटना के गंगा नदी के किनारे जो 20.5 किलोमीटर पर लंबा मरीन ड्राइव है, वह दीघा से दीदारगंज तक फैला हुआ है। अब इसे पश्चिम में कोईलवर पुल तक और पूर्व में दीदारगंज से फतुहा, बख्तियारपुर होते हुए मोकामा तक चौडी़ कारण के साथ जोड़ने को लेकर स्वीकृति मिल चुकी है।

Read Also: Bank Manager Dead Body: लापता बैंक मैनेजर का कुएं में मिला शव, पत्नी को फोन कर हुए थे गायब

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment