Tej Pratap Yadav, JJD: बिहार विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब अपनी अलग राजनीति करते नजर आ रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल से अलग होने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी एक नई पार्टी बनाई जिसक उन्होंने नाम जनशक्ति जनता दल रखा.
अब तेज प्रताप अपनी नई पार्टी से विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से लड़ने को पूरी तरह तैयार है जो 15 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. साथ ही साथ जनशक्ति जनता दल ने इस बार बिहार चुनाव के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
Tej Pratap Yadav, JJD: महुआ से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप
लालू यादव के बड़े बेटे ने जब से अपनी नई पार्टी बनाई है तब से लगातार यह कहा जा रहा है कि वह इस बार महागठबंधन को कडी़ टक्कर देने वाले हैं. वैशाली जिले के प्रतिष्ठित महुआ (126) विधानसभा सीट से ताल ठोकने के लिए तेज प्रताप पुरी तरह तैयार है. इस बार तेज प्रताप ने कई ऐसी सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं जहां से तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली महागठबंधन की मजबूत पकड़ मानी जाती है.
यही वजह है चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल बनाम जनशक्ति जनता दल देखने को मिलेगा. साथ ही साथ बड़े भाई और छोटे भाई के सम्मान की लड़ाई भी नजर आएगी. भले ही जनशक्ति जनता दल सभी सीटों पर जीत हासिल नहीं कर पाए लेकिन इस बार के चुनाव में तेजस्वी यादव के लिए उनके बड़े भाई चुनौती पेश कर सकते हैं और खासकर महागठबंधन के पारंपरिक वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं जिसका सीधा फायदा एनडीए को होगा.
जनशक्ति जनता दल ने जारी की 21 उम्मीदवारों की सूची
महुआ – तेज प्रताप यादव
बेलसन- विकास कुमार कवि
शाहपुर- मदन यादव
बख्तियारपुर- डॉ. गुलशन यादव
बिक्रमगंज- अजीत कुशवाहा
जगदीशपुर- नीरज राय
अत्री- अविनाश
वजीरगंज- प्रेम कुमार
बेनीपुर- अवध किशोर झा
मनेर – शंकर यादव
डुमरांव- दिनेश कुमार सूर्या
गोबिंदगंज- आशुतोष
पटना साहिब- मीनू कुमारी (अधिवक्ता)
मधेपुरा- संजय यादव
नरकटियागंज- तौरीफ रहमान
बरौली- धर्मेन्द्र क्रांतिकारी
कुचायकोट- ब्रज बिहारी भट्ट
हिसुआ- रवि राज कुमार
महनार- जय सिंह राठी
बनियापुर- पुष्पा कुमारी
मोहिउद्दीन नगर- सुरभि यादव