Bihar Chunav: ‘टाइगर अभी जिंदा है’, चुनाव के नतीजे से पहले ही JDU दफ्तर के बाहर लगे ये अतरंगी पोस्टर

On: Thursday, November 13, 2025 1:29 PM
Bihar Chunav

Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव का नतीजा 14 नवंबर को आना है, जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रही है. देखा जाए तो एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए को बढ़त मिलती नजर आ रही है, लेकिन असली परिणाम क्या होगा, यह 14 नवंबर को पता चलेगा. नतीजे से पहले ही देखा जाए तो जदयू दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर ने एक बार फिर चर्चा शुरू कर दी है.

नतीजे से पहले नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ पटना की सड़कों पर जो पोस्टर लगी है, उसमें कई ऐसी बातें लिखी है जिससे यह साफ पता चल रहा है कि जदयू को पूरी उम्मीद है कि एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने वाली है.

Bihar Chunav: जदयू दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर

जदयू दफ्तर के बाहर ‘टाइगर अभी जिंदा है’ के पोस्टर ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा. दरअसल ये टाइगर कोई और नहीं बल्कि सीएम नीतीश कुमार को बताया जा रहा है. पोस्टर में एक बड़ी सी तस्वीर नीतीश कुमार की है जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में यह संदेश दिया जा रहा है कि टाइगर अभी जिंदा है.

एग्जिट पोल के मुताबिक तो अभी यही बताया जा रहा है कि बिहार की जनता ने एक बार फिर नीतीश कुमार को चुना है और अभी भी बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ही हैं। दरअसल ये पोस्टर जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया है जहां साफ तौर पर यह कहा जा सकता है कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे से पहले एनडीए के खेमे में खुशी की लहर दौड़ रही है. इतना ही नहीं पार्टी के कई नेताओं के बीच जश्न का माहौल नजर आ रहा है.

Read Also: Bihar Election Counting 2025: वैशाली में लालू के लालों की अलग-अलग गिनती, हाजीपुर आईटीआई में तेजस्वी, आरएन कॉलेज में तेज प्रताप की मतगणना

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment