Bihar Deputy CM Race: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद अब बिहार में मंत्रिमंडल को लेकर तेजी से चर्चा शुरू हो चुकी है. बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा तो नीतीश कुमार होंगे, यह स्पष्ट है लेकिन उपमुख्यमंत्री के रूप में कई बड़े चेहरे सामने आ रहे हैं, जिन्होंने इस बार के चुनाव में बंपर जीत हासिल की है,
जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से लेकर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का नाम शामिल है. हालांकि इस बार विजय सिंहा का पत्ता कट सकता है, जो इस वक्त मौजूदा समय में उपमुख्यमंत्री है.
Bihar Deputy CM Race: इस बार बदल सकता है डिप्टी सीएम फेस
इस बार डिप्टी सीएम के चेहरे को लेकर काफी तेजी से चर्चा चल रही है. माना जा रहा है कि विजय सिंहा को इस बार उप मुख्यमंत्री नहीं बनाने की रणनीति पर बीजेपी विचार कर रही हैं. इस रेस में रजनीश कुमार, मंगल पांडे और नितिन नवीन भी आगे नजर आ रहे हैं.
चुनाव के नतीजे आने के बाद जिस तरह एनडीए में डिप्टी सीएम के चेहरे और संख्या को लेकर चर्चा शुरू हुई है, यह बहुत जल्द ही खत्म होगी जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि किसी नए चेहरे को एनडीए डिप्टी सीएम के रूप में उतारती है या फिर अपनी रणनीति में कोई बदलाव नहीं करती है.
डिप्टी सीएम के रेस में आगे है ये नाम
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे में एनडीए ने 202 सीट हासिल की जहां नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू को 85 और बीजेपी को 89 सीट मिली. वहीं चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 19 सीट मिली जिन्होंने एनडीए की जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यही वजह है कि डिप्टी सीएम की रेस में वह आगे है.
हालांकि सम्राट चौधरी के डिप्टी सीएम बनने की प्रबल संभावना है जिन्होंने राजद के अरुण कुमार को हराया है. इसी लिस्ट में रामकृपाल यादव का नाम भी शामिल है जो बीजेपी के लिए बिहार में वोट साधने का एक बेहतरीन और मजबूत विकल्प है. जब रामकृपाल यादव को मुख्यमंत्री आवास से नीतीश कुमार से मुलाकात करते हुए देखा गया तो इस बात को और भी ज्यादा हवा मिली.
Read Also: Rohini Acharya: मेरा कोई परिवार नहीं, संजय- रमीज का नाम लेकर रोहिणी आचार्य ने दिया बड़ा बयान








