Rohini Acharya: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल की हालात पूरी तरह से खस्ता नजर आ रही है. पहले बिहार की जनता ने भरोसा नहीं किया और उसके बाद लालू परिवार में घमासान मच गया. आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव की बड़ी बहन रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से यह बताया था कि वह परिवार और पार्टी से रिश्ता तोड़ रही है, जिन्होंने संजय यादव के साथ-साथ रमीज का नाम लिया जिस पर उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए.
इस नाम के सामने आने के बाद अब यूपी पुलिस एक्शन में आ गई है और उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की रिपोर्ट डीजीपी कार्यालय को भेजा है. माना जा रहा है कि जल्द ही कोई बड़ा एक्शन लिया जा सकता है.
Rohini Acharya: रमीज के खिलाफ एक्शन में यूपी पुलिस
रोहिणी आचार्य के सोशल मीडिया पोस्ट से पहले शायद ही कोई रमीज को जानता होगा. दरअसल तेजस्वी यादव के साथ उनका काफी गहरा रिश्ता है, लेकिन वह सार्वजनिक रूप से काफी कम दिखाई देते हैं, लेकिन अब रोहिनी आचार्य ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है जिसके बाद उत्तर प्रदेश तक उनकी गतिविधियों की जांच शुरू हो गई है. रमीज खान की पृष्ठभूमि को यूपी पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है.
रमीज खान पर है कई बड़े आरोप
एक रिपोर्ट के मुताबिक रमीज पर पहला मामला हत्या से जुड़ा है जिन्होंने प्रतापगढ़ के जेठवारा निवासी प्रॉपर्टी डीलर शकील की 25 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर हत्या की थी, जहां 2023 में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था. इसके अलावा बिहार चुनाव के दौरान उन्होंने राजद नेताओं के साथ मिलकर सनातन धर्म के खिलाफ हेट कैंपेनिंग चलाया और कई नेताओं पर अभद्र टिप्पणियां भी की.








