Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA को मिली शानदार जीत के बाद राज्य में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। मंत्रिमंडल में किस पार्टी को कितना हिस्सा मिलेगा, इस पर सहमति बनने लगी है, लेकिन कुछ अहम पदों को लेकर सस्पेंस बरकरार है—खासतौर पर विधानसभा स्पीकर और डिप्टी सीएम पद को लेकर।
Bihar Politics: जदयू दो डिप्टी सीएम नहीं चाहती—तनाव बढ़ा
सूत्रों के मुताबिक JDU नहीं चाहती कि बिहार में दो डिप्टी सीएम हों। फिलहाल BJP की तरफ से दो बड़े चेहरे—सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा—को डिप्टी सीएम पद मिला हुआ है। लेकिन JDU का मानना है कि यदि विधानसभा स्पीकर का पद BJP के खाते में जाता है, तो दो डिप्टी सीएम रखने की जरूरत नहीं है।
बीजेपी की ओर से स्पीकर पद के लिए 9 बार के विधायक डॉ. प्रेम कुमार का नाम सामने आ रहा है। अब बड़ा सवाल यह है कि दो डिप्टी सीएम रहेंगे या एक? अगर एक होगा तो किसका पत्ता कटेगा—सम्राट या विजय सिन्हा? इसका फैसला आगामी कुछ दिनों में NDA नेतृत्व को करना होगा।
20 नवंबर को शपथ लेंगे नीतीश कुमार
नई सरकार का शपथ ग्रहण 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होना है। सीएम नीतीश कुमार ने 18 नवंबर को अपने दोनों डिप्टी सीएम—सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा—के साथ मिलकर गांधी मैदान में तैयारियों का निरीक्षण किया। इससे यह साफ है कि सरकार गठन की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और सीट बंटवारे को लेकर जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी।
बीजेपी विधायक दल की बैठक कल
कल (19 नवंबर) को BJP के विधायक दल की बैठक पटना स्थित पार्टी कार्यालय में सुबह 10 बजे होगी। इस बैठक के लिए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। बैठक में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा। नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरों पर भी चर्चा होगी। बैठक के बाद तस्वीर और भी साफ हो सकती है कि BJP की ओर से डिप्टी सीएम कौन होगा और JDU की क्या भूमिका रहेगी।
नई सरकार के गठन से पहले JDU और BJP के बीच डिप्टी सीएम और स्पीकर पद को लेकर हलचल तेज है।अगर JDU की मांग मानी गई, तो संभव है कि सम्राट चौधरी या विजय सिन्हा में से किसी एक की छुट्टी हो जाए। अब सभी की नजरें 20 नवंबर के शपथ ग्रहण और आगामी राजनीतिक फैसलों पर टिकी हैं।








