Chirag Paswan: डिप्टी सीएम पद की डिमांड कर चिराग पासवान ने बढा़ई जदयू- भाजपा की मुसीबत, शपथ ग्रहण से पहले फंसाया पेंच

On: Tuesday, November 18, 2025 11:29 PM
Chirag Paswan

Chirag Paswan: नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने इस बार दमदार तरीके से जीत हासिल की है, जहां एक बार फिर से बिहार की जनता ने नीतीश कुमार पर विश्वास जताया है. इसी क्रम में देखा जाए तो पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है.

हालांकि नई सरकार में मंत्री परिषद अभी तक पूरी तरह से फाइनल नहीं हुई है जिसे लेकर मंथन जारी है. इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने डिप्टी सीएम पद की डिमांड कर भारतीय जनता दल और जदयू की मुसीबत बढ़ा दी है.

Chirag Paswan ने बढ़ाई भाजपा- जदयू की चिंता

एक तरफ देखा जाए तो बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज है. वहीं दूसरी ओर चिराग पासवान की एक अलग ही डिमांड सामने आ रही है. माना जा रहा है कि वह इस बार के विधानसभा चुनाव में 19 सीट जीतने के बाद डिप्टी सीएम पद की डिमांड कर सकते हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार की नई सरकार में 35 से 36 मंत्री शामिल हो सकते हैं, जिसमें भाजपा कोटे से 16, जदयू से 14 और लोजपा रामविलास के तीन विधायक को जगह मिल सकती है. साथ ही साथ जितन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो के एक-एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है, लेकिन चिराग पासवान की डिमांड ने एक बार फिर बिहार की सियासत में हलचल पैदा करती है.

Read Also: Bihar Politics: जदयू नहीं चाहती 2 डिप्टी सीएम?, NDA की बंपर जीत के बाद सरकार गठन पर घमासान

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment