Nitish Kumar Salary: नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 10वीं बार शपथ ले चुके हैं, जिन्होंने एनडीए के नेतृत्व में बिहार की जनता का एक बार फिर से दिल जीता है. नीतीश कुमार हमेशा अपनी सादगी के लिए पहचाने जाते हैं जो किसी तरह का कोई भी दिखावा नहीं करते. एक बार फिर से बिहार के मुखिया चुने जाने वाले नीतीश कुमार को अब लाखों में सैलरी मिलेगी. साथ ही साथ उन्हें मिलने वाली सुख सुविधाओं को लेकर भी काफी चर्चा चल रही है जिसके बारे में कई लोग जानना चाहते हैं.
Nitish Kumar Salary: नीतीश कुमार को मिलेगी इतनी सैलरी
एक मुख्यमंत्री के रूप में अपनी सेवा देने से पहले नीतीश कुमार विधायक, सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने वाले नीतीश कुमार को 2.5 लाख रुपए सैलरी मिलेगी जिसमें घर, ऑफिस, सिक्योरिटी और विधायक से जुड़ी दूसरी सुविधाएं भी शामिल है.
वहीं बिहार में हर महीने मंत्रियों को 65000 सैलरी और 70000 रीजनल अलाउंस मिलता है. पिछले साल 31 दिसंबर को दी गई जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार का नेटवर्थ करीब 1.64 करोड रुपए था जिनके पास 21052 रुपए कैश इन हैंड और बैंक में 60811 रुपए जमा थे.








