Arvind Kejriwal को CBI ने किया गिरफ्तार, 3 दिन की कस्टडी में भेजा गया

On: Wednesday, June 26, 2024 9:50 PM
Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने आज अरेस्ट कर लिया था और अब कोर्ट ने उन्हें 3 दिन की सीबीआई स्टडी में भेज दिया है. आपको बता दे कि सीबीआई ने उनके 5 दिन की हिरासत मांगी थी लेकिन कोर्ट ने हिरासत याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 3 दिन की सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया है.

इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि मैं निर्दोष हूं. मीडिया के सामने सीबीआई की योजना मुझे बदनाम करने की है. प्लीज रिकॉर्ड करें कि यह सभी बातें सीबीआई सूत्रों के माध्यम से मीडिया में चलाई गई है. केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यह भी दावा किया है कि सीबीआई इस मुद्दे को सनसनीखेज बना रही है.

अरविंद केजरीवाल से इस मामले में होगी पूछताछ

सीबीआई के वकील ने कोर्ट में कहा था कि उन्होंने तथ्यों के आधार पर बहस की थी. केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की हिरासत की मांग करने वाले आवेदन में सीबीआई ने अदालत से कहा कि मामले में बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ की जानी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को सबूत और मामलों में आरोपी अन्य लोगों के सामने पेश किया जाना है. सीबीआई ने कहा कि हमें उनसे हिरासत में पूछताछ की जरूरत है. वह ये भी नहीं पहचान रहे हैं कि विजय नायर उनके अधीन काम कर रहे थे. उनका कहना है विजय नायर आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज के अधीन काम कर रहे थे.

पत्नी सुनीता ने सरकार पर साधा निशाना

आपको बता दे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लेकर अब उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी अपनी बात रखती नजर आ रही है और उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यह कानून नहीं है. यह तानाशाही और इमरजेंसी है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से सुनीता ने लिखा है कि 20 जून अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बेल मिला, तुरंत ईडी ने स्टे लगवा दिया. अगले ही दिन सीबीआई ने आरोपी बना दिया और आज गिरफ्तार कर लिया.

पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाए. यह कानून नहीं है. यह तानाशाही है. आपको बता दे कि सीबीआई ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की 5 दिन की हिरासत की मांग की है. कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. सीबीआई ने कोर्ट में यह अनुरोध किया है कि पूछताछ की जरूरत है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment