Bihar News: शादी के 9 दिन बाद दुल्हन हुई फरार, गहने और नकदी लेकर ससुराल से गायब, पुलिस ने धनबाद से किया बरामद

On: Saturday, December 13, 2025 9:18 PM
Bihar News

Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सात फेरों के महज 9वें दिन ही नई नवेली दुल्हन ससुराल से अचानक गायब हो गई। आरोप है कि युवती घर में रखे जेवरात और नकदी लेकर फरार हुई, जिससे ससुरालवालों के होश उड़ गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को झारखंड के धनबाद से सकुशल बरामद कर लिया है।

Bihar News: तारापुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है मामला

यह पूरा मामला मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, मानिकपुर निवासी स्नेहा की शादी 1 दिसंबर को साढ़ी गांव निवासी जितेंद्र झा से हुई थी। 2 दिसंबर को विदाई के बाद स्नेहा ससुराल पहुंची थी। शुरुआती कुछ दिनों तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन 10 दिसंबर की शाम वह अचानक घर से लापता हो गई।

गहने और नकदी भी साथ ले जाने का आरोप

जब काफी खोजबीन के बाद भी स्नेहा का कोई पता नहीं चला, तो ससुराल पक्ष ने मायके वालों को इसकी सूचना दी। जांच में यह सामने आया कि घर में रखे गहने-जेवर और नकदी भी गायब हैं। इसके बाद मामला और गंभीर हो गया।

पड़ोसी युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप

मायके पक्ष की ओर से स्नेहा की मां सोनी देवी ने तारापुर थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि धनबाद निवासी कुंदन यादव, जो पहले पड़ोसी था और परिवार से परिचित था, उसने स्नेहा को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। हालांकि मायके पक्ष ने प्रेम प्रसंग की बात से इनकार किया है और बताया कि शादी स्नेहा की सहमति से हुई थी।

वहीं ससुराल पक्ष की अंजना देवी ने भी किसी प्रेम संबंध की बात को नकारते हुए कहा कि स्नेहा का इस तरह अचानक गायब होना पूरे परिवार के लिए सदमे जैसा है। उन्होंने गहने और नकदी लेकर फरार होने की आशंका जताई है।

पुलिस ने धनबाद से युवती को किया बरामद

दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर तारापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए स्नेहा को धनबाद से सकुशल बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Read Also: Mukesh Sahani: अब बिहार में रहकर क्या करें, चुनाव हारने के बाद VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने दिया बड़ा बयान

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment