Nitish Kumar Hijab Controversy: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो अक्सर महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बात करते नजर आते हैं, इस वक्त उन्होंने बिहार की एक महिला के साथ बड़ी ही अजीबोगरीब हरकत कर दी है, जो काफी सुर्खियों में आ चुका है.
दरअसल एक कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित करने के दौरान मुस्लिम महिला डॉक्टर के साथ नीतीश कुमार ने जो किया, इससे बिहार की सियासत में अब एक अलग ही चर्चा शुरू हो चुकी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हर कोई इस वीडियो को देखकर नीतीश कुमार के इस रवैया पर सवाल उठा रहा है.
Nitish Kumar: वायरल हो रहा ये वीडियो
वायरल वीडियो आयुष चिकित्सकों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का है, जहां मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिंहा के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी नजर आ रहे हैं. समारोह के दौरान जब नुसरत प्रवीण मंच पर अपना नियुक्ति पत्र लेने पहुंची तो उन्होंने चेहरे पर हिजाब लगा रखा था.
उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने उनसे कुछ कहा और अचानक उनके चेहरे से हिजाब खींचने लगे. वीडियो में यह देखा जा सकता है कि सम्राट चौधरी पीछे से उन्हें रोकने की कोशिश जरूर कर रहे हैं लेकिन तब तक नीतीश कुमार आगे बढ़ जाते हैं. इस घटना के बाद मंच पर मौजूद कई नेता हक्के-बक्के रह गए और नीतीश कुमार के इस व्यवहार को देखकर उन्हें भी शर्मिंदगी महसूस हुई.
राजद ने किया नीतीश कुमार पर हमला
देखा जाए तो राष्ट्रीय जनता दल लगातार नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया देती रही है और इस वायरल वीडियो के बाद अब उन्हें एक और मौका मिल गया है. राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस वायरल वीडियो की एक क्लिप अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें यह लिखा है कि ‘ये क्या हो गया है नीतीश जी को, मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नितीश बाबू अब 100% संधि हो चुके हैं. विपक्ष ने इसे महिला की गरिमा और धार्मिक स्वतंत्रता का अपमान बताया है.
Read Also: Bihar Bhumi: अब घर बैठे मिलेगा जमीन का पुराना दस्तावेज, सरकार ने उठाया बड़ा कदम









