Prashant Kishor- Priyanka Gandhi Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का प्रदर्शन शर्मनाक रहा हो लेकिन वह अब आगे की रणनीति में जुट चुके हैं . चुनाव के तुरंत बाद सामने आकर सबसे पहले उन्होंने इस करारी हार की जिम्मेदारी ली और फिर से कोशिश में जुटने का वादा किया. कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से वह गायब थे लेकिन एक बार फिर प्रशांत किशोर चर्चा में आ चुके हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से चल रही मुलाकात है. यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब बिहार चुनाव में खराब प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस में दूरियां बढ़ती नजर आ रही है.
Prashant Kishor- Priyanka Gandhi: राजद- कांग्रेस के संबंधों में खटास का पीके उठाएंगे फायदा
बिहार चुनाव के बाद देखा जाए तो कांग्रेस और राजद के संबंधों में खटास देखने को मिली जहां कांग्रेस की ओर से राजद पर कई गंभीर आरोप लगाए गए. यही वजह है कि प्रशांत किशोर इसे अपने लिए बड़ा मौका मान रहे हैं. इस मुलाकात को लेकर जन सुराज या कांग्रेस की ओर से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया या बयान सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि साल 2027 में यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में जो विधानसभा चुनाव होने हैं इस संदर्भ में प्रियंका गांधी की मुलाकात पीके से हुई है.
Read Also: Nitish Kumar: मुस्लिम महिला का हिजाब खींचकर नीतीश कुमार ने कर दिया बवाल, वायरल हो रहा वीडियो








