Hijab Controversy: सीएम नीतीश कुमार ने जिस नुसरत परवीण का हिजाब खींचा, उसे मिले 3 लाख सैलरी के ऑफर और सरकारी घर

On: Saturday, December 20, 2025 11:00 AM
Nitish Kumar Hijab Controversy

Nitish Kumar Hijab Controversy: नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने की कोशिश की, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद विपक्ष से लेकर कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए. वायरल वीडियो के बाद यह दावा किया जा रहा था कि महिला डॉक्टर ने अब बिहार में नौकरी करने से इनकार कर दिया है.

हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, यह कोई नहीं जानता. इस पूरे मामले के तूल पकड़ने के बाद अब झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने महिला चिकित्सक को बहुत बड़ा ऑफर दे दिया है, जहां 3 लाख सैलरी के साथ सरकारी घर और कई सुविधा देने का वादा किया है.

Nitish Kumar Hijab Controversy: झारखंड सरकार देगी मनचाही पोस्टिंग

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने डॉक्टर नुसरत परवीण को झारखंड में सरकारी नौकरी का ऑफर दिया है और कहा है कि अगर वह झारखंड में नौकरी करेंगी तो वेतन के रूप में उन्हें 3 लाख दिए जाएंगे. साथ ही साथ उन्हें मनचाही पोस्टिंग का लाभ मिलेगा. सम्मान और सुरक्षा के साथ रहने के लिए सरकार द्वारा उन्हें सरकारी आवास भी दिया जाएगा.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने यह जो दांव खेला है वह सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल झारखंड सरकार चिकित्सकों को सरकारी सेवा में लाने के लिए टेंडर के माध्यम से अनुबंध पर नियुक्ति करती है. ऐसे में उन्हें 3 लाख तक वेतन के साथ मनचाही पोस्टिंग का भी लाभ दिया जाता है.

बिहार में ही रहेगी नुसरत परवीण

भले ही इरफान अंसारी ने झारखंड में नौकरी देने का वादा किया हो, लेकिन नुसरत परवीण बिहार में ही रहेगी और यहीं पर अपना कार्यभार संभालेंगी. गवर्नमेंट तिब्बी कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉक्टर मोहम्मद महफूजुर रहमान ने यह स्पष्ट रूप से बताया है कि मुख्यमंत्री ने हिजाब खींचा नहीं उन्होंने उसे हटाने के लिए कहा था. इस बात को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. नुसरत नौकरी ज्वाइन करेंगी और वह पटना के सदर अस्पताल में नौकरी करेंगी.

Read Also: Bihar News: ईडी की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस के पूर्व विधायक अजित शर्मा की बेटी एक्ट्रेस नेहा शर्मा की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, मनी लॉन्ड्रिंग केस से मचा हड़कंप

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment