Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परिवार के ऊपर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट गया है, जहां उनकी सास विद्यावती देवी का निधन हो गया है. दरअसल उनकी सास काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी और पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में उनका इलाज चल रहा था. वह लगातार डॉक्टर की निगरानी में थी लेकिन तमाम कोशिश के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके निधन की जानकारी सीएम के बेटे निशांत कुमार द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई जहां उन्होंने अपनी नानी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक बड़ा संदेश दिया.
Nitish Kumar: निशांत कुमार ने सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट
सोशल मीडिया पर निशांत कुमार ने अपनी नानी को याद करते हुए भावुक पोस्ट लिखा कि ‘प्यारी नानी मां के देहांत की दुखद खबर से मन बहुत व्यथित हैं. वो न केवल एक नानी थी बल्कि एक प्यार भरी छांव थी, जिनकी कहानियां दुलार और मुस्कान हमेशा हमारे दिलों में बसी रहेगी. निशांत ने यह भी बताया है कि उनके नानी ने उनके जीवन में उन्हें जो अच्छाई और प्यार का पाठ पढ़ाया, वह कभी नहीं भूलेंगे.
आगे उन्होंने लिखा आप जहां भी है खुश रहे और हमें आशीर्वाद दें’. इस पूरी घटना के बाद कई राजनीतिक नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया जा रहा है.
पटना के बांस घाट में हुआ अंतिम संस्कार
नीतीश कुमार की सासू मां की उम्र 90 वर्ष हो चुकी थी जहां शुक्रवार को शाम करीब 6:40 पर उन्होंने अंतिम सांस ली. अगले दिन पटना के बांस घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां नीतीश कुमार अपने पुत्र निशांत कुमार के साथ बांस घाट पहुंचे और अपनी सासू मां को अंतिम विदाई दी. अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान के साथ की गई. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी समेत परिवार के अन्य सदस्य, रिश्तेदार और करीबी लोग मौजूद रहे.








