Lalu Yadav Eye Surgery: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जो लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं, उन्हें काफी लंबे समय से आंखो से जुड़ी समस्या नजर आ रही थी. लगातार धुंधला नजर आने के कारण दिल्ली में उन्होंने अपने आंख का ऑपरेशन कराया है. सेंटर फॉर साइट में लालू यादव ने मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन कराया, जिनकी बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर की है.
सीनियर आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर महिपाल सचदेव ने लालू यादव का ऑपरेशन किया है और सर्जरी पूरी तरह से सफल रही. फिलहाल राजद सुप्रीमो की हालत स्थिर है. ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने उन्हें कुछ समय तक ऑब्जर्वेशन में रखा है.
Lalu Yadav ने कराया आंखों का ऑपरेशन
मीसा भारती ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से यह बताया है कि शनिवार को नई दिल्ली में लालू यादव की मोतियाबिंद और रेटिना की सफल सर्जरी हुई है और वह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं.
मीसा भारती ने मेडिकल टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘ईश्वर की कृपा से मेरे पिताजी की मोतियाबिंद की सर्जरी सेंटर फॉर साइट नई दिल्ली में डॉक्टर महिपाल सचदेव के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुई. सहयोग देने वाले चिकित्सकों व स्टाफ का हृदय से आभार’.
अब कराना होगा रुटीन चेकअप
लालू यादव की आंखों की सफल सर्जरी के बाद डॉक्टर द्वारा उन्हें नियमित पोस्ट ऑपरेटिव फॉलो अप की सलाह दी गई है. सर्जरी पूरी होने के बाद लालू यादव हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. अब बस उन्हें अपना ख्याल रखना होगा.
Read Also: Nitish Kumar: नीतीश कुमार की सास का हुआ निधन, लंबे समय से अस्पताल में चल रहा था इलाज








