Rajyasabha Chunav 2026: बिहार में अब राज्यसभा चुनाव की तैयारी शुरू, राजद के लिए सारे दरवाजे बंद; एनडीए के पास है खुला मौका

On: Sunday, December 21, 2025 1:32 PM
Rajyasabha Chunav 2026

Rajyasabha Chunav 2026: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में जिस तरह से 202 सीटें हासिल करके बिहार की राजनीति में फिर से एंट्री मारी है, अब इसका असर 2026 में होने वाले राज्यसभा चुनाव पर भी दिखने वाला है. दरअसल बिहार में पांच ऐसी सीट हैं जहां पर राज्यसभा चुनाव होने हैं और एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए कम से कम 41 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता होती है.

यही वजह है कि यह पांचो सीट एनडीए के खाते में जाती नजर आ रही है. वहीं इस वक्त महागठबंधन की हालत ऐसी है कि उनके लिए एक भी सीट मिल पाना मुश्किल है.

Rajyasabha Chunav 2026: एनडीए के खाते में आ सकती है पांचो सीट?

बिहार में इस वक्त कुल 16 राज्य सभा सीट हैं और वर्तमान में राष्ट्रीय जनता दल के पांच सदस्य हैं लेकिन स्थिति इस बार कुछ और है क्योंकि इस बार एनडीए की स्थिति पहले के मुकाबले और भी ज्यादा मजबूत है. इस कारण यह सभी सीट उनके पास जा सकती है. इसकी वजह यह है कि जो एक सीट जीतने के लिए कम से कम 41 विधायकों का समर्थन चाहिए, उनके लिए यह बिल्कुल आसान है.

वहीं दूसरी ओर महागठबंधन के लिए हालात और भी ज्यादा मुश्किल है. माना जा रहा है कि पांच विधानसभा सीटों में जदयू को दो सीट, बीजेपी को दो सीट और लोजपा (रामविलास) को एक सीट मिल सकती है.

शून्य पर राजद आउट

इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि इस बार एनडीए ने विधानसभा चुनाव में जो जीत हासिल की है, उसने राज्यसभा में भी राजद को पूरी तरह से कमजोर कर दिया है. यही वजह है कि अब पार्टी की सीट 2030 तक शून्य होने की कगार पर पहुंच चुकी है. वही एक रिपोर्ट के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव की जीत के बाद नए चेहरे को भाजपा ऊपरी सदन में भेजने की योजना कर रही है, जहां दो सीटों पर अनुभवी और युवा नेताओं का बेहतरीन मिश्रण देखा जा सकता है.

Read Also: Bihar Weather: बिहार में ठंड ने तोड़ा 14 सालों का रिकॉर्ड, कोहरे और पछुआ हवा से नहीं मिलेगी अभी राहत

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment