Nitish Kumar Meet Pm Modi: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस वक्त दिल्ली में है जहां उन्होंने वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बिहार की राजनीति में उनकी मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है, जहां जदयू और बीजेपी गठबंधन के भविष्य को लेकर इस मुलाकात पर चर्चा हो सकती है. यही वजह है कि राजनीतिक दृष्टि से पीएम मोदी और नीतीश कुमार की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि इस पर बिहार के विकास से जुड़ी मुद्दों पर चर्चा होने के साथ-साथ कैबिनेट में किन मंत्रियों को जगह दी जाए, इस पर भी विचार विमर्श होने की संभावना है.
Nitish Kumar: ललन सिंह और सम्राट चौधरी भी रहे मौजूद
नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी की मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे, जहां इन नेताओं की मौजूदगी से यह साफ पता चल रहा है कि बैठक का एजेंडा व्यापक और रणनीतिक हो सकता है.
उम्मीद है कि नीतीश कुमार पीएम मोदी के सामने बिहार के लिए विशेष आर्थिक सहायता, बुनियादी ढांचे के विकास, रेल और सड़क परियोजनाओं के साथ-साथ राज्य में निवेश को बढ़ावा देने से जुड़े मुद्दे उठा सकते हैं. बिहार सरकार लंबे समय से केंद्र से कुछ लंबित परियोजनाओं पर तेजी से निर्णय की मांग कर रही है, जिसकी चर्चा इस मुलाकात में हो सकती है.








