Bihar Land Registry: जमीन खरीदने वाले लोगों के लिए बिहार सरकार ने पहले के मुताबिक नियम और भी ज्यादा आसान और पारदर्शी बना दिया है. बिहार में रहने वाले जो भी लोग जमीन खरीदने की सोच रहे हैं, अब उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. सरकार की नई गाइडलाइंस के बाद जमीन से जुड़े विवादों पर विराम लगेगा. सरकार के आदेश के मुताबिक बिहार में जमीन खरीद अब सिर्फ जमाबंदी के रसीद से भी संभव होगी.
Bihar Land Registry: बिहार में इस एक डॉक्यूमेंट से होगी जमीन रजिस्ट्री
उप मुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया है कि जमीन खरीद में पार्दशिता बढ़ाने और फर्जीवाडे़ को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. इससे पहले जमीन खरीदने में कई आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होती थी लेकिन अब इस नए नियम के बाद कागजादों की संख्या कम हो जाएगी, जिससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. साथ ही साथ लोगों को अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे.
नए नियम के अनुसार खरीदार को जमीन की जमाबंदी ऑनलाइन जांचनी होगी. इसके लिए बिहार सरकार के सरकारी पोर्टल www.biharbhumi.bihar.gov.in पर जाए. यहां पर आपको जमाबंदी का विकल्प दिखेगा. साथ ही साथ जमीन का खसरा नंबर, रकबा और विक्रेता के नाम की जानकारी भी आपको पुष्टि करनी होगी. अगर जमीन में कई लोगों द्वारा संयुक्त रूप से मलिकाना हक है तो सभी हिस्सेदारों की लिखित सहमति जरूरी है.
भ्रष्टाचार पर लगेगी रोक
इस नए नियम के लागू होने के बाद जमीन खरीदने में काफी आसानी होगी और ये बिहार में जमीन सुधार के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव साबित होगा. इस नई व्यवस्था के आने के बाद अब आम नागरिक आसानी से जमीन की खरीद- बिक्री कर पाएंगे जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी और भ्रष्टाचार में कमी आएगी.








