Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में नहीं है सब ठीक, 3 विधायकों की बढ़ रही भाजपा से नजदीकियां

On: Friday, December 26, 2025 11:22 AM
Upendra Kushwaha

Upendra Kushwaha: राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में इस वक्त सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दरअसल पार्टी द्वारा लिट्टी पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें तीन विधायक गायब रहे. विधायक के तौर पर केवल उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी हेमलता मौजूद रही.

चौंकाने वाली बात यह है कि अपनी पार्टी में अनुपस्थित होकर आरएलएम के तीन विधायक उसी दिन भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात करते नजर आए. इसके बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो चुकी है. इससे इस बात पर मोहर लगाती नजर आ रही है कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में अब एमएलए के बीच नाराजगी है.

Upendra Kushwaha: लिट्टी पार्टी में नहीं पहुंचे कुशवाहा के तीन विधायक

उपेंद्र कुशवाहा के जो तीन विधायक नितिन नबीन से मुलाकात करते नजर आए, उसमें माधव आनंद, आलोक सिंह और कामेश्वर महतो का नाम शामिल है. एक बार फिर यह चर्चा शुरू हो चुकी है कि क्या वाकई में बेटे को मंत्री पद देने के कारण उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में खटपट चल रही है. हालांकि हमेशा पार्टी की ओर से विधायकों में नाराजगी का खंडन किया गया है.

वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो भाजपा ने इस पूरे मुद्दे से अपने आप को अलग कर लिया है और कहा है कि जो भी बातें सामने आ रही है वह पार्टी का आंतरिक मामला है. लेकिन पार्टी के एमएलए कामेश्वर महतो ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जो पोस्ट किया, उसी से स्पष्ट होता नजर आ रहा है कि वह पार्टी के अध्यक्ष से परिवारवाद को लेकर नाराज है. उन्होंने बिना नाम लिए अपने सोशल मीडिया पर उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.

विपक्ष ने साधा निशाना

इस पूरे मामले ने अब विपक्ष को एक बार फिर बोलने का मौका दिया है, जहां राजद का कहना है कि भाजपा ऐसे सत्ता लोभियों को हमेशा अपने साथ साधने का काम करते हैं. तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के कई नेता उपेंद्र कुशवाहा को यह नसीहत दे रहे हैं कि लोगों को यह देखना चाहिए कि किस तरह भाजपा अपनी ही गठबंधन के लोगों को काल कवलित करने के लिए आगे आ रही है.

हालांकि पार्टी के अंदर क्या चल रहा है, यह बहुत जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी हेमलता कुशवाहा को छोड़कर 4 में से तीन विधायक का एक साथ अलग-अलग मौकों पर दिखाना कहीं ना कहीं पार्टी के अंदर टूट की खबर को बल देता है.

Read Also: Railway Ticket Price: आज से महंगी हुई रेल यात्रा, जाने स्लीपर से लेकर एसी तक का किराया

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment