Bihar Train Accident: बिहार में साल के आखिरी दिनों में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते रह गया। किऊल–जसीडीह रेलखंड पर सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी अचानक डिरेल हो गई। राहत की बात यह रही कि ट्रेन मालगाड़ी थी, यदि यही हादसा किसी यात्री ट्रेन के साथ होता तो सैकड़ों जानें खतरे में पड़ सकती थीं। खास बात यह है कि हादसे से महज आधे घंटे पहले इसी ट्रैक से दो यात्री ट्रेनें सुरक्षित गुजर चुकी थीं।
Bihar Train Accident: पटरी में दरार से हुआ डिरेलमेंट
रेलवे की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस रेलवे पुल पर यह हादसा हुआ, वहां ट्रैक के जोड़ वाले हिस्से में दरार मौजूद थी। भारी वजन से लदी सीमेंट की मालगाड़ी जब पुल पर पहुंची तो पटरी दबाव नहीं झेल पाई। नतीजतन अप लाइन की पटरी उखड़कर डाउन लाइन की ओर मुड़ गई और दोनों ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
इस दुर्घटना में मालगाड़ी के कुल 42 डिब्बों में से 17 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से 8 डिब्बे बडुआ नदी में जा गिरे, जबकि 9 डिब्बे रेलवे पुल पर ही पलट गए। बाकी डिब्बे किसी तरह सुरक्षित निकल गए। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ।
आधे घंटे पहले गुजरी थी मिथिला एक्सप्रेस
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हादसे से लगभग आधे घंटे पहले रात 10:35 बजे रक्सौल–हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस इसी ट्रैक से सुरक्षित गुजरी थी। इसके बाद रात 11 बजे डाउन लाइन से पूर्वांचल एक्सप्रेस भी बिना किसी परेशानी के निकल गई। यदि पटरी पहले क्षतिग्रस्त होती तो यह हादसा भयावह रूप ले सकता था।
पुल पर चढ़ते ही सुनाई दी तेज आवाज
मालगाड़ी के गार्ड मुकेश कुमार पासवान और लोको पायलट कमलेश कुमार तृतीय ने बताया कि जैसे ही ट्रेन पुल पर चढ़ी, पीछे से तेज आवाज सुनाई दी और कुछ ही सेकंड में डिब्बे एक-एक कर पटरी से उतरने लगे। तुरंत सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक को घटना की सूचना दी गई।

राहत और बहाली का काम जारी
हादसे के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन ने राहत और बहाली का कार्य शुरू कर दिया। दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों को हटाने और क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है। आसनसोल रेल मंडल की पीआरओ बिपला बौउरी ने बताया कि प्राथमिकता जल्द से जल्द रेल परिचालन बहाल करने की है। संभावना है कि सोमवार सुबह से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
यात्रियों के लिए रेलवे की अपील
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें। घटना की विस्तृत जांच जारी है और दोषियों की पहचान के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Read Also: Rabri Devi Bungalow: राबड़ी देवी के बंगले में छुपा है खजाना, जेडीयू- आरजेडी में जारी है वार-पलटवार








