Bihar Mahagathbandhan Break: चुनाव के वक्त से ही ये देखा जा रहा है कि महागठबंधन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. अब कांग्रेस और राजद ने अपने रास्ते अलग कर इस बात को साबित कर दिया है. बिहार चुनाव से पहले सीट शेयरिंग को लेकर दोनों दलों के बीच काफी ज्यादा मनमुटाव देखने को मिला, जहां नतीजा यह हुआ कि महागठबंधन के कई नेता आमने-सामने चुनाव लड़ते नजर आए. इसी दौरान देखा जाए तो अब एक दूसरे को बोझ बताते हुए राजद और कांग्रेस ने अपने रास्ते अलग कर दिए हैं.
Bihar Mahagathbandhan Break: बिहार में टूट गया राजद- कांग्रेस का साथ
कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद राजद ने बयान में कहा है कि कांग्रेस हमारे लिए बोझ है. हमारे वोट से वह कुछ सीट जीत लेती है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कारण नुकसान हमें झेलना पड़ता है. यह पार्टी राजद पर बोझ है. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने राजद के साथ गठबंधन को घाटे का सौदा बताया है और इस पर खुलकर चर्चा की है. कहा है कि महागठबंधन में राजद के साथ रहने का फैसला घाटे का सौदा ही होगा.
कांग्रेस- राजद में आरोप प्रत्यारोप जारी
महागठबंधन को लेकर शकील अहमद का यह साफ कहना है कि बिहार में कांग्रेस को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है, नाहीं तो संगठन को मजबूती मिल रही है. वहीं आरजेडी प्रवक्ता का कहना है कि सबसे ज्यादा वोट राजद को चुनाव में मिले हैं और राजद के दम पर ही कांग्रेस पार्टी को कुछ सीट यहां मिलती है और अब वही पार्टी हमें आंखें दिखा रही है.
आपको बता दें कि महागठबंधन में जिस तरह से तकरार की जानकारी सामने आ रही है, उससे यह साफ पता चल रहा है कि यह तकरार नई नहीं है. बल्कि काफी लंबे समय से पार्टी में कलह चल रहा था लेकिन अब यह सार्वजनिक रूप से सामने आ चुका है.








