Bihar Politics: सांसदों के आवास में सिक्रेट रूम का क्या है सच? मांझी से लेकर संजय झा तक के बंग्ले पर राजद ने उठाया सवाल

On: Wednesday, December 31, 2025 3:19 PM
Bihar Politics

Bihar Politics: जब से बिहार सरकार की ओर से राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड वाला सरकारी आवास खाली करने को लेकर आदेश दिया गया है, उसके बाद से ही बिहार में सरकारी बंगले पर सियासी घमासान जारी है. एक तरफ देखा जाए तो बिहार में एनडीए इस मुद्दे पर लगातार लालू परिवार को घेरते नजर आ रहा है.

इतना ही नहीं एनडीए के कई नेताओं ने राजद पर सरकारी संपत्ति पर लंबे समय से कब्जा करने का आरोप भी लगाया है. वहीं अब राजद ने सत्ताधारी दल के नेताओं की तरफ से सरकारी बंग्ले के दुरुपयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

Bihar Politics: सत्ता पक्ष पर राजद ने लगाए गंभीर आरोप

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा और जदयू के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर पर तीखा हमला करते हुए राजद ने यह कहा है कि दिल्ली में सरकारी आवास आवंटित होने के बावजूद ये लोग बिहार में सरकारी बंगलो पर अवैध रूप से अपना कब्जा जमाए है.

इतना ही नहीं राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने भवन निर्माण विभाग को इस मुद्दे से संबंधित पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा है और कहा है कि आखिर किन नियमों के तहत यह दोनों सांसद बिहार के सरकारी आवास पर कब्जा बनाए हुए है. पत्र में यह सवाल उठाया गया कि विभाग ने इन बंगलो की मौजूदा स्थिति स्पष्ट क्यों नहीं की और किन नियमों के तहत इन सांसदों को यह अनुमति दी गई है.

सरकारी बंग्ले से इतना लगाव क्यों?

आरजेडी प्रवक्ता यही तक नहीं रुके. उन्होंने तीखा हमला करते हुए यह भी कहा कि आखिर इन दोनों सांसदों का सरकारी बंग्लो से इतना लगाव क्यों है. क्या परिसर के अंदर कोई गुप्त कक्ष है जिसे वह सुरक्षित रखने या इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं. इतना ही नहीं पत्र में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बारे में भी चर्चा की गई और सवाल उठाया गया कि वह पटना सेंट्रल पूल के बंगले में आखिर किस हैसियत से रह रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर राजद ने विभाग से गंभीरता से जांच करने और पारदर्शी लाने का आग्रह किया है.

Read Also: Bihar Weather Update: नए साल पर बारिश और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment