Bharat Ratna For Nitish Kumar: बिहार की राजनीति में एक दशक से भी ज्यादा समय से सक्रिय रहने वाले नीतीश कुमार को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. इस कारण राजनीति में एक नई चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल उन्होंने नीतीश कुमार को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजने की मांग की है. इसके बाद जदयू ने यह स्पष्ट किया है कि केसी त्यागी के इस बयान का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.
Nitish Kumar: केसी त्यागी से जदयू ने किया किनारा
हैरानी की बात तो ये है कि जिस केसी त्यागी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की गई. अब जदयू ने उनसे किनारा कर लिया. जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद द्वारा कहा गया कि त्यागी के बयान निजी है और पार्टी का आधिकारिक रूप नहीं दर्शाती है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि त्यागी की पार्टी में भूमिका अब काफी सीमित हो गई है.
दरअसल जदयू की ओर से यह प्रतिक्रिया तब आई जब केसी त्यागी ने नीतीश कुमार को भारत रत्न देने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि नीतीश कुमार को उनकी यह मांग बिल्कुल भी पसंद नहीं आई.
पत्र में भारत रत्न की मांग उठाई
केसी त्यागी ने प्रधानमंत्री मोदी को जो पत्र लिखा उसमें यह कहा कि समाजवादी आंदोलन के बचे अनमोल रत्न नीतीश कुमार भारत रत्न के योग्य है. उन्हें इस सम्मान से नवाजा जाए. इस पूरे बयान के बाद पार्टी ने ये स्पष्ट किया है कि नीतीश कुमार स्वस्थ है और पार्टी की गतिविधियों से त्यागी के बयानों का कोई लेना-देना नहीं है.
Read Also: Patna Crime: पटना के मनेर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यवसायी पर गोलीबारी, लूट का विरोध करना पड़ा भारी








