Ram Mandir: राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने वाला कश्मीरी हिरासत में, बढ़ाई गई मंदिर की सुरक्षा

On: Saturday, January 10, 2026 8:19 PM
Attempt To Offer Namaz At Ram Mandir

Attempt To Offer Namaz At Ram Mandir: उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या जो दुनिया भर में आस्था का एक बहुत बड़ा केंद्र बन चुका है, उसमें एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. जिस राम मंदिर परिसर में हर किसी के जुबान पर राम नाम होता है, वहां एक व्यक्ति ने नमाज पढ़ने की कोशिश की. जब मंदिर में मौजूद भक्तों ने इस बारे में सुरक्षा कर्मियों को जानकारी दी तो तत्काल सतर्कता दिखाते हुए सुरक्षा कर्मियों ने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया.

इस पूरी घटना के बाद राम मंदिर परिसर की सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है. साथ ही साथ मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश करने वाले व्यक्ति से लगातार पूछताछ हो रही है.

Ram Mandir: अधेड़ व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया

एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति राम मंदिर में दर्शन करने पहुंचा, लेकिन मंदिर परिसर के दक्षिणी पर कोट क्षेत्र में जाकर वहां उसने नमाज पढ़ने की कोशिश की. जैसे ही नमाज पढ़ने के लिए उसने अपना गमछा बिछाया, आसपास के लोगों ने सुरक्षा कर्मियों को इस बारे में जानकारी दी जिसके बाद उस व्यक्ति को तुरंत रोका गया और हिरासत में लिया गया.

नमाज पढ़ने से जैसे ही उस व्यक्ति को रोका गया तो उसने नारेबाजी भी की. इस पूरे मामले के बाद वहां कुछ देर के लिए तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को तत्काल अलर्ट कर दिया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है इस घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति एबी अहद शेख है जिसकी उम्र 56 साल है, जो जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले का बताया जा रहा है.

राम मंदिर परिसर की बढ़ाई गई सुरक्षा

राम मंदिर में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं, लेकिन इस पूरे मामले को लेकर सुरक्षाकर्मी अब अतिरिक्त सतर्क है. साथ ही साथ सुरक्षा एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं कि यह घटना व्यक्तिगत, धार्मिक आचरण का मामला था, या इसके पीछे किसी तरह की कोई और मनसा थी. फिलहाल उस व्यक्ति से पूछताछ जारी है. हालांकि अभी इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन ने किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है.

Read Also: Lalu Yadav: सर पर टोपी, आंखों पर काला चश्मा…. लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप तय होने के बाद पटना पहुंचे लालू यादव

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment