Gandhi Maidan: 25 जनवरी तक गांधी मैदान में एंट्री बंद, गणतंत्र दिवस को लेकर शुरू हुई तैयारी

On: Saturday, January 10, 2026 10:09 PM
Entry Ban On Gandhi Maidan

Entry Ban On Gandhi Maidan Till 25th January: 77वें गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पटना प्रशासन तैयारी में जुट चुके हैं. गांधी मैदान का निरीक्षण करने के दौरान जिलाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एस एम ने अधिकारियों के साथ मिलकर निरीक्षण किया. माना जा रहा है कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में इस बार गणतंत्र दिवस समारोह सुरक्षित, भव्य और काफी शानदार तरीके से आयोजित होगा.

इस बार गांधी मैदान को 4 जोन में बांट दिया गया है और हर जोन की जिम्मेदारी अपर जिला दंडाअधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को दी गई है. सभी आपस में तालमेल के साथ काम करेंगे. साथ ही साथ सुरक्षा को लेकर भी काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Gandhi Maidan में 25 जनवरी तक एंट्री बंद

गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि 11 जनवरी से 25 जनवरी तक आमजन के लिए गांधी मैदान में एंट्री पर रोक लगा दी गई है. इसका मकसद साफ है ताकि तैयारी में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. 26 जनवरी को आम दर्शक के लिए गांधी मैदान खोल दिया जाएगा। गणतंत्र दिवस में जो परेड का आयोजन होना है उसके रिहर्सल की शुरुआत 11 जनवरी से होगी जहां 24 जनवरी को फाइनल रिहर्सल होगा.

इस दौरान मेडिकल टीम, एंबुलेंस, पेयजेल और शौचालय जैसी सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया है. गांधी मैदान और उसके आसपास 136 एलईडी मेटल लाइट, 229 पोल लाइट और 15 हाई मास्ट लाइट लगाई गई है. यानी कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा गांधी मैदान और उसके आसपास का इलाका जगमग नजर आएगा. जिलाधिकारी ने यह सख्त निर्देश दिया है कि कहीं भी अंधेरा या किसी तरह की कोई तकनीकी परेशानी नहीं होनी चाहिए.

सुरक्षा को लेकर हुए कड़े इंतजाम

26 जनवरी को लेकर गांधी मैदान में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. आसपास के इलाके में 128 सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी जाएगी. साथ ही साथ 18 वाच टावर, अस्थाई थाना और कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं, जिसकी निगरानी सीधे पटना स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से होगी.

हर साल की तरह इस बार भी अलग-अलग विभागों की झांकिया गांधी मैदान में निकाली जाएगी, जिसकी ऊंचाई 15 फीट से ज्यादा नहीं होगी. गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर में ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग की अलग व्यवस्था होगी जिसे लेकर प्रशासन अलर्ट है.

Read Also: Ram Mandir: राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने वाला कश्मीरी हिरासत में, बढ़ाई गई मंदिर की सुरक्षा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment