Bihar Weather: कोहरे की चपेट में बिहार, शीतलहर को लेकर 16 जिलों में अलर्ट जारी

On: Sunday, January 11, 2026 8:56 AM
Bihar Weather

Bihar Weather Today: बिहार में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिस कारण लोग अपने घरों में दुबक कर बैठने को मजबूर है. उत्तर से लेकर दक्षिण बिहार तक भीषण सर्दी का कहर नजर आ रहा है. बिहार के कई जिले तो ऐसे हैं जिसने तापमान में गिरावट के एक नए रिकॉर्ड बनाए हैं. मौसम विभाग ने कई जगह पर घने कोहरे और शीत लहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं कुछ जिलों में येलो अलर्ट भी लागू है. कई जगह पर लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं घरों में लोग हीटर जलाकर ठंड को मात देने की कोशिश कर रहे हैं.

Bihar Weather: इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, सीतामढ़ी, खगड़िया, मधुबनी, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, गोपालगंज, सीवान और समस्तीपुर में शीतलहर और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं राजधानी पटना समेत बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा और लखीसराय में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां कोहरे और ठंड को लेकर लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

मकर संक्रांति तक बिहार में इसी तरह के ठंड पर कोहरा रहने की संभावना है. आपको बता दें कि सुबह के समय बिहार के कई हिस्सों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रहने की संभावना है जिस कारण यातायात पर साफ असर पड़ेगा. कई जिले ऐसे हैं जहां का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 8 डिग्री तक कम और न्यूनतम तापमान 7 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

Read Also: Gandhi Maidan: 25 जनवरी तक गांधी मैदान में एंट्री बंद, गणतंत्र दिवस को लेकर शुरू हुई तैयारी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment