Patna School Closed: राजधानी पटना में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है. दरअसल नर्सरी से कक्षा 5 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है.
आपको बता दें कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटना डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा ये आदेश जारी किया गया है ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर किसी तरह का कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े. पटना डीएम का यह आदेश 12 जनवरी 2026 से लागू होकर 13 जनवरी 2026 तक प्रभावी होगा. साथ ही साथ डीएम ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
Patna School Closed: 13 जनवरी तक पटना के स्कूल बंद
पटना डीएम तथा जिला दंडाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने जारी किए गए आदेश में यह कहा कि जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण तापमान कम जैसी स्थिति बनी हुई है जिससे बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. इसे देखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत यह निर्णय लिया गया है, जहां सभी सरकारी और निजी विद्यालय के साथ प्रीस्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में नर्सरी से कक्षा 5 तक की पढ़ाई 13 जनवरी तक स्थगित रहेगी.
साथ ही साथ जो ऊपर की कक्षा है, उसका संचालन 10:30 से लेकर 3:00 तक होगा. इसके बाद कोई भी शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी. बोर्ड स्तर की परीक्षाओं के लिए जो विशेष कक्षा का आयोजन हुआ है, वह इस आदेश से मुक्त रहेगी.
धूप के बावजूद बढ़ रही है ठंड
पटना जिला प्रशासन द्वारा जो निर्देश दिया गया है, उसे सभी विद्यालय प्रशासन को पालन करने की बात कही गई है. आपको बता दें कि बीते कई दिनों से लगातार पटना में ठंड का कहर नजर आ रहा है जिसे देखते हुए लगातार पटना डीएम द्वारा यह फैसला लिया जा रहा है. इससे पहले यह आदेश आठवीं तक कक्षा के लिए था, जो 11 जनवरी तक प्रभावी था.
8 जनवरी को यह आदेश जारी किया गया था, जिससे पहले 3 जनवरी को डीएम ने मौसम को देखते हुए 8 जनवरी तक के कक्षाओं को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया था. दरअसल दिन में धूप जरूर निकल रही है लेकिन शाम ढलते ही मौसम काफी ज्यादा ठंडा हो जा रहा है जिस कारण प्रशासन को यह फैसला लेना उचित लगा.
Read Also: TejPratap Yadav: दोनों भाई है…. नीतीश और लालू के लिए एक साथ भारत रत्न चाहते हैं तेज प्रताप








