Chain snatching :आजकल पटना में चेन स्नैचरों का खौफ इस तरह फैला है कि महिलाएं सोने के जेवर पहनने से घबरा रही हैं. पटना में चेन स्नेचरों ने हाल के दिनों में महिलाओं से चैन स्नैचिंग (Chain snatching) की घटनाओं को अंजाम देकर आतंक मचा रखा है. पटना के आधा दर्जन थाना क्षेत्र में मात्र कुछ दिनों में ही चेन स्नेचिंग के 27 घटनाओं को अंजाम दिया है.
इस तरह के चैन स्नेचिंग की घटना पटना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. चेन स्नेचिंग की घटनाओं से परेशान पटना पुलिस के एक एसपी, तीन सिटी एसपी, पुलिसकर्मियों की फौज के सूझ-बूझ से चैन स्नेचर गिरोह के चार सदस्यों सुजीत आनंद, कुंदन कुमार, और अमित कुमार आभूषण दुकानदार को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने तीन अपाचे बाइक, 3 सोने की लूटी गई चैन, 2 लिख 28 हजार कैश साथी घटना के वक्त पहने कपड़े बरामद की है.
Chain snatching : हाजीपुर के हैं सभी अपराधी
गिरफ्तार अपराधियों में सुजीत कुमार पासवान को पुलिस ने पटना के बोरिंग रोड से गिरफ्तार किया. पर सुजीत कुमार पासवान के साथी वहां से फरार होने में कामयाब हो गए. जिसका पीछा एस के पुरी थाना के पुलिस के द्वारा किया गया. और उन अपराधियों (Chain snatching) को मरीन ड्राइव पर पकड़ लिया गया. सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में यह पता चला है कि, सभी हाजीपुर के नयागांव के रहने वाले हैं. जिसके निशान देही पर पटना पुलिस ने हाजीपुर में छपे मारी की. जिसके दरमियां घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. एक आभूषण दुकानदार अमित कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.
हाजीपुर में बदलते थे नंबर प्लेट
इस मामले में सम्मिलित एक अन्य अपराधी अभी तक फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की प्रयास जारी है. सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि अपराधियों ने नवंबर 2024 से अब तक आधा दर्जन थाना क्षेत्र में 27 घटनाओं (Chain snatching) को अंजाम देने की गुनाह को स्वीकारा है. साथी उन्होंने यह भी स्वीकारा है कि वह घटना को अंजाम देने से पहले अपाचे बाइक के नंबर प्लेट को हाजीपुर में बदलते थे. गिरफ्तार अपराधियों में अपराधी सुजीत हाजीपुर में अपना मकान बनवा रहा है. जिसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस गैंग की गिरफ्तारी के बाद राजधानी में चेन स्नेचिंग की घटनाओं में कमी आने की संभावना जताई जा रही है.
2 thoughts on “Chain snatching : एक गैंग ने 60 दिन में की 27 चेन स्नेचिंग, पटना पुलिस ने चार को पकड़ा”