Janaki Express Female Passenger Video: भले ही सरकार यह दावा करें कि वह महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह के कानून बना रहे हैं और सख्त कदम उठा रहे हैं जिससे लोगों में डर है, लेकिन सही मायने में आज भी ऐसे कई लोग हैं जिनके अंदर कानून का जरा भी खौफ नहीं है. जानकी एक्सप्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है जहां देर रात दर्जनों युवक जबरदस्ती आरक्षित कोच में घुस जाते हैं और एक महिला यात्री को परेशान करने लगते हैं.
इन बदमाशों से बचने के लिए महिला यात्री खुद को टॉयलेट में बंद कर लेती है. वायरल वीडियो भले ही 11 सेकंड का है लेकिन इसमें उस महिला की घबराई हुई आवाज से ही साफ पता चल रहा है कि उस वक्त उस पर क्या बीत रही होगी. वीडियो में यह देखा जा सकता है कि जब महिला ने टॉयलेट का दरवाजा बंद करके अपने आप को बचाने की कोशिश की तब बाहर खड़े युवक द्वारा टॉयलेट का दरवाजा पीटने और बोगी में शोर मचाने की आवाज आ रही थी.
Janaki Express: ये है पूरा मामला
जयनगर मनिहारी जानकी एक्सप्रेस से सफर करने वाली एक अकेली महिला ने बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन की घटना शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने अनुभव को साझा किया और बताया कि मेरी ट्रेन कटिहार स्टेशन पर रुकी थी और मैं वॉशरूम में थी. जैसे ही वॉशरूम का दरवाजा खुला, मै बाहर निकलने लगी तभी अचानक 30- 40 आदमी कोच में घुस आए और जोर-जोर से चिल्लाते हुए धक्का मुक्की करने लगे.
सभी आपस में लड़ रहे थे जिससे मैं डर गई. ट्रेन में अचानक भिड़ इतनी बढ़ गई कि टॉयलेट का दरवाजा पूरी तरह खुल नहीं पा रहा था. असुरक्षित महसूस कर महिला ने दरवाजा फिर से बंद कर लिया और टॉयलेट में छिप गई. जानकी एक्सप्रेस में जिस महिला ने खुद को बचाने के लिए टॉयलेट में बंद कर लिया वह रेलवे प्रशासन से मदद की गुहार लगाने लगी और 139 पर कॉल किया जिसके बाद रेलवे प्रशासन के अधिकारी उसके पास आए और फिर महिला को उसकी सीट तक पहुंचाया.
Read Also: Anant Singh: नाना बने जेल में बंद अनंत सिंह, परिवार में हुई नए सदस्य की एंट्री








