आज पूरे देश भर में भारत बंद (Bharat Bandh) का असर नजर आया. कई जगह पर प्रदर्शनकारी इतने ज्यादा उग्र हो गए कि उन्हें संभालने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. कई जगह पर सड़क जाम किया गया और प्रदर्शनकारियों ने टायर जला कर अपना विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन बिहार के गोपालगंज में एक ऐसा हादसा सामने आया है जिसमें स्कूल के कई बच्चों की जान बाल- बाल बची है.
भारत बंद (Bharat Bandh) के प्रदर्शन के बीच बच्चों से भरी स्कूल बस फस गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब प्रदर्शनकारी बीच सड़क पर टायर जलाकर आगजनी कर रहे थे और वाहनों को रोक रहे थे. इसी क्रम में उन्होंने स्कूली बसों और वाहनों को भी रोक कर रखा था, जिस कारण छोटे-छोटे बच्चे परेशान दिखे.
Bharat Bandh पर हो सकता था बड़ा हादसा
सड़क पर जो जगह-जगह टायर जलाए गए थे, उसी टायर का आग अचानक बच्चों के बस के नीचे आ गया जिसका आग बस में भी थोड़ा फैल गया. किसी तरह लोगों ने आग को बुझाया और वहां से बच्चों से भरी स्कूल बस को बाहर निकाला. अगर बस में आग फैल जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. इस मामले की गंभीरता से जांच करते हुए गोपालगंज के एसपी ने एफआईआर दर्ज कर उपद्र करने वालों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. आपको बता दे कि भारत बंद (Bharat Bandh) के ऐलान के बाद ही देश भर में पुलिस अलर्ट मोड पर थी और हर जगह बैरिकेडिंग कर दी गई थी.
गिरफ्तारी के दिए गए आदेश
इस पूरे मामले (Bharat Bandh) के बाद ड्रोन कैमरे से कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है जिन पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो भी सामने आ रहे हैं जिससे यह साफ पता चल रहा है कि प्रदर्शनकारी ने किस तरह आम लोगों को सड़क पर गुजरने से रोका और उन्हें काफी परेशान किया. गोपालगंज में एन एच 27 से लेकर रेलवे ट्रैक पर भी भारत बंद (Bharat Bandh) के दौरान प्रदर्शनकारी का हंगामा देखने को मिला. जैसे तैसे पुलिस ने अपनी सूझबूझ से स्थिति को संभाला और कोई बड़ी घटना होने से बचा ली.