Action In JDU: जदयू के 12 नेताओं पर एक्शन, 6 साल के लिए पार्टी से बाहर

On: Saturday, January 10, 2026 11:13 AM
Action In JDU

Action In JDU: बिहार चुनाव के बाद जनता दल यूनाइटेड में एक बहुत बड़ा बदलाव होता नजर आ रहा है, जहां पार्टी के बड़े नेताओं पर एक्शन लेते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है. दरअसल इन नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधि का आरोप लगा है, जिस कारण यह कार्रवाई की गई है. इस लिस्ट में सिवान, सहरसा, औरंगाबाद सहित कई अन्य जिलों के नेता शामिल है, जिनके तहत जदयू का ऑपरेशन क्लीन चला है. सबसे हैरानी कु बात तो यह है कि इन नामों में पूर्व विधायक अशोक सिंह भी शामिल है.

Action In JDU: इन 12 नेताओं को जदयू ने किया बाहर

जिन नेताओं ने चुनाव में जदयू और एनडीए के खिलाफ काम किया था, उनके खिलाफ जो कार्रवाई की गई है. दरअसल पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपो की जांच करने के लिए तीन सदस्य समिति गठित की गई थी, जिसके रिपोर्ट में यह पाया गया कि पूर्व विधायक अशोक सिंह, रामदास सदा, संजीव कुमार सिंह, संजय कुशवाहा, सिवान से कमला दशहरा, सहरसा से प्रिंस साहा, दरभंगा से अविनाश लाल देव, गोपाल शर्मा, महेंद्र सिंह दास, मूर्तजा शोधकर्ता, अमित कुमार पप्पू जो की जहानाबाद से है और मोहम्मद जमीलुर्रहमान का नाम शामिल है.

भविष्य को लेकर लिया गया फैसला

निष्कासित किए गए नेताओं में पूर्व विधायक से लेकर जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी शामिल है. जदयू ने जो कार्रवाई की है, वह संगठन के भीतर अनुशासन बनाए रखने और भविष्य के लिए एक चेतावनी के रूप में देखा जा सकता है, जिस पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मुहर लगाई है. इस बार अगर बिहार चुनाव की बात करें तो एनडीए को 202 सीट मिली थी, जिसमें भाजपा ने 89 तो वहीं जदयू ने 85 सीट जीती.

Read Also: Patna Crime: पटना के मनेर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यवसायी पर गोलीबारी, लूट का विरोध करना पड़ा भारी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment