Lalu-Rabri New Bungalow: दस सर्कुलर रोड वाले सरकारी आवास को भले ही लालू परिवार खाली नहीं करना चाह रहा था, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें आवास खाली करना पड़ा. सरकारी आवास छोड़ने के बाद अब लालू परिवार का नया ठिकाना पटना स्थित महुआ बाग में बन रहा है, जिसे लेकर अब सियासत शुरू हो चुकी है.
दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने अब लालू परिवार के नए घर को लेकर यह दावा किया है कि जिस जमीन पर यह घर बन रहा है, वह घोटाले में हासिल की गई है. अभी 10 सर्कुलर रोड को लेकर चर्चा खत्म नहीं हुई कि एक नई चर्चा शुरू हो चुकी है, जिसने बिहार की राजनीति में एक अलग ही माहौल पैदा कर दिया है.
Lalu-Rabri New Bungalow: स्कैम में मिली है महुआबाग वाली जमीन?
लालू परिवार के हाथों 10 सर्कुलर रोड वाला आवास तो गया ही, लेकिन अब महुआ बाग वाले घर को लेकर भी सियासत शुरू हो चुकी है. भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान का यह कहना है कि लालू के कौटिल्य नगर और महुआ बाग में बन रहे आलीशान बंगले की जमीन की जांच होनी चाहिए.
साथ ही साथ यह भी आरोप लगा है कि आखिर लालू परिवार जो जमीन पर जमीन और बंगले पर बंगले बना रहा है, आखिर यह जमीन है किसकी है, लालू परिवार के पास आया कैसे, क्या लैंड फॉर जॉब स्कैम की जमीन है, इसकी पूरी तरह जांच होनी चाहिए. बिहार की जनता को यह जानने का हक है. अगर दस्तावेज है जमीनों का तो लालू परिवार उसे सार्वजनिक करें.
राजद ने किया पलटवार
भाजपा द्वारा लालू परिवार पर जो आरोप लगाए गए हैं, उस पर पलटवार करते हुए राजद नेता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि लालू परिवार फोबिया से जदयू और बीजेपी ग्रसित है. चुनाव से पहले किए गए वादों को सरकार पूरा नहीं कर पा रही है. यही वजह है कि अब जमीन की जांच की मांग उठाई जा रही है, ताकि असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाया जा सके.
इससे पहले जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राबड़ी आवास खाली करने को लेकर सवाल उठाया था कि आखिर परिवार की अनुपस्थिति में आवास क्यों खाली कराया जा रहा है. साथ ही सरकार की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगाया है.








