Nitin Nabin Salary: बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है, जहां वह विधायक और मंत्री रहने के साथ ही अब यह बड़ी जिम्मेदारी भी संभालते नजर आएंगे.
भाजपा ने उन्हें जो यह बड़ी जिम्मेदारी दी है, उसके बाद हर किसी के मन में यह सवाल चल रहा है कि अब नितिन नबीन को किस तरह की सुविधा मिलेगी और उन्हें मिलने वाली सुविधाएं क्या-क्या है? इस पद के लिए उन्हें सैलरी दी जाएगी या नहीं, आईए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
Nitin Nabin को मिलेगी ये सुविधाएं
काफी लंबे समय के बाद देखा जाए तो पार्टी की ओर से यह एक संगठनात्मक कदम उठाया गया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हर महीने भाजपा अध्यक्ष को 1 लाख से 1.5 लाख रुपए के बीच मानदेय दी जाती है. अगर सुविधाओं की बात करें तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के बराबर अधिकार दिए गए हैं. नितिन नबीन भी इस सुविधा का लाभ उठाएंगे.
उन्हें दिल्ली में एक आधिकारिक आवास और कार्यालय मिलेगा और उनके लिए एक समर्पित टीम होगी, जिसमें निजी सचिव, राजनीतिक सलाहकार, मीडिया पेशेवर और सोशल मीडिया मैनेजर शामिल है. जिस तरह से जेपी नड्डा को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली है, ठीक उसी तरह नितिन नबीन की सुरक्षा का स्तर गृह मंत्रालय द्वारा खतरे के आकलन को देखते हुए तय किया जाएगा. वह किसी भी तरह की कार्यक्रम और यात्रा फिर चाहे वह हवाई हो या सड़क मार्ग हो, पूरी व्यवस्था भाजपा द्वारा की जाएगी. इसके लिए ड्राइवर और लक्जरी वाहन भी उपलब्ध होंगे.
इस पद के लिए नहीं है कोई सैलरी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद पढ़ना ही तो संवैधानिक है ना ही सरकारी. इसलिए भारत सरकार की तरफ से इस पद पर रहने वाले व्यक्ति को कोई सैलरी नहीं दी जाती. दरअसल उसकी सभी वित्तीय सहायता पार्टी के आंतरिक फंड से आती है ना कि टैक्स पेयर के पैसे से. हालांकि पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को मानदेय देती है.
नितिन नबीन बिहार सरकार में मंत्री है. यदि वह राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के पद के दौरान मंत्री पद पर भी बने रहते हैं तो उन्हें इससे जुड़ी सभी सुविधाएं और भत्ते अलग से दिए जाएंगे.
Read Also: Nitin Nabin: नितिन नबीन बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, बिहार के लिए गौरव का क्षण








