Chandipura Virus: बरसात के मौसम की शुरुआत होने के साथ ही अब देश में कई तरह के वायरस का फिर से प्रकोप देखने को मिला है. कोरोना काल आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं, जिसमें न जाने कितने लोगों ने अपनों को खोया और कई लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ गए और कितने महीनो तक देश में लॉकडाउन लग रहा. अब इसी तरह एक नए वायरस ने देश में दस्तक दे दी है जिसका नाम चांदी पुरा वायरस (Chandipura Virus) है. अभी तक यह कई बच्चों की जान ले चुका है और कई बच्चे इससे पीड़ित नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि इस नए वायरस ने स्वास्थ्य व्यवस्था में हलचल मचा दी है.
Read Also: Budget 2024: 23 जुलाई को पेश होगा बजट, टैक्स छूट और रोजगार को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान
ये है इस नए वायरस के लक्षण
चांदी पुरा जो वायरस (Chandipura Virus) है उसमें पीड़ित व्यक्ति को सबसे पहले बुखार आता है, यह मच्छरो, खून चूसने वाले कीड़े और सैंडफ्लाई जैसे वेक्टर्स से फैलता है. यह रोगजनक वायरस रैबडोविरिडे परिवार के वेसीकुलो वायरस जीनस का सदस्य है. बच्चों को इस वायरस से बचने के उपाय ठीक वैसे ही है जैसे मलेरिया से बचने के होते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप अपने घर के आसपास सफाई रखें और बच्चों को मच्छर या मक्खी के संपर्क में ना आने दे.
कोशिश करें कि मच्छरदानी के अंदर ही बच्चों को सुलाए और खुद भी सोए. हिम्मतनगर सिविल अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ को 10 जुलाई को चार बच्चों की मौत के बाद चांदी पुरा वायरस (Chandipura Virus) की भूमिका पर संदेह हुआ था. इसके बाद से ही प्रशासन अब अलर्ट मोड पर चल रहा है.
सरकार ने लिया ये फैसला
यह जो नया वायरस है वो अभी मुख्य रूप से गुजरात और राजस्थान में फैला हुआ है, जहां लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल इस तरह के संक्रमण को रोकने के लिए जिला अधिकारी ने प्रभावित क्षेत्रों में मक्खियों को मारने के लिए धूल झाड़ने सहित निवारक उपाय करने के लिए टीम को तैनात किया है. साथ ही साथ जिन बच्चों की मौत हुई है, उन बच्चों के नमूने को पुणे में एनआइवी को भेज दिया गया है.