टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने मेंटरशिप में आईपीएल 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स को जिताया लेकिन मौजूदा समय में वह टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच है, जिस कारण उन्होंने इस पद को छोड़ दिया है लेकिन अभी तक यह जिम्मेदारी किसी को दी नहीं गई है, जिसके कई ऐसे दावेदार नजर आ रहे हैं जो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की तरह ही इस टीम को और ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं.
बताया जा रहा है कि जिस खिलाड़ी के कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच बनने की संभावना सबसे ज्यादा है, वह टीम को चैंपियन भी बना चुके हैं और अगर वह इस भूमिका में आते हैं तो खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा.
इस खिलाड़ी को मिल सकती है जिम्मेदारी
आपको बता दे कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के जाने के बाद यह लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस कोलकाता नाइट राइडर्स के नए मेंटर होंगे, जो पहले भी केकेआर (KKR) के कोचिंग स्टाफ रह चुके हैं. आपको बता दे कि इससे पहले 2015 में जैक कैलिस टीम के हेड कोच और बल्लेबाजी कंसलटेंट थे.
हालांकि उस बार कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी और यह टीम 14 मैचो में 15 अंक के साथ पांचवें नंबर पर रही थी. जैक कैलिस के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम बहुत खास है क्योंकि वह चार सीजन बतौर खिलाड़ी भी इस टीम के लिए खेल चुके हैं, जिसमें तीन बार उन्होंने टीम को आईपीएल का चैंपियन बनाया है, जिसमें दो बार बतौर खिलाड़ी यह भूमिका निभाई है.
ये भी है दावेदार
जैक कैलिस के अलावा देखा जाए तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जगह मेंटर के तौर पर राहुल द्रविड़ का नाम भी सबसे आगे चल रहा है, जहां फ्रेंचाइजी द्वारा राहुल द्रविड़ से इसकी पेशकश भी की गई है. इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह भी इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. राहुल और हरभजन के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले भी केकेआर के लिए मेंटर का विकल्प हो सकते हैं.
साथ ही साथ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बेहद खास दोस्त कहे जाने वाले वीरेंद्र सहवाग की एंट्री भी हो सकती है. इन दोनों खिलाड़ियों ने दिल्ली टीम के साथ-साथ नेशनल क्रिकेट टीम में भी काफी वक्त एक दूसरे के साथ बिताया है और दोनों का क्रिकेटिंग माइंडसेट काफी मिलता जुलता है.