Upendra Kushwaha: बिहार के राजनीति में उपेंद्र कुशवाहा एक बहुत बड़े नाम माने जाते हैं, जो राज्यसभा के सदस्य हैं. उनकी पत्नी स्नेह लता विधायक है. वहीं बेटे दीपक प्रकाश को बिना किसी सदन के सदस्य होने के बावजूद मंत्री बनाया गया. इन सब के बावजूद पार्टी के विधायकों के बीच किस प्रकार की नाराजगी है, ये आज जग जाहिर है.
इन सबके बीच उपेंद्र कुशवाहा ने अब बहुत बड़ा फैसला लिया है जहां अपनी पत्नी और बेटे को राजनीति में लाने के बाद अब उनकी बहू साक्षी मिश्रा की भी एंट्री होने वाली है. हाल ही में कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को नीतीश सरकार में मंत्री बनाए जाने पर काफी चर्चा हुई, जहां अब उनकी पत्नी साक्षी मिश्रा को राज्य नागरिक परिषद का उपाध्यक्ष बनाने की चर्चा हो रही है.
Upendra Kushwaha के बहू की होगी राजनीति में एंट्री
आपको बता दें कि राज्य नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष रहे उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता माधव आनंद के विधायक बनने के बाद अब यह पद खाली है, जिस पर साक्षी मिश्रा आ सकती है. इसके लिए उपेंद्र कुशवाहा द्वारा साक्षी मिश्रा के नाम का प्रस्ताव भी भेज दिया गया. दरअसल उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी साक्षी काफी लंबे समय से सार्वजनिक रूप से सक्रिय रही है.
विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्हें पार्टी के लिए प्रचार करते देखा गया. साक्षी मिश्रा यूपी के रिटायर्ड आईएएस एसएन मिश्रा की बेटी है जिन्होंने दीपक प्रकाश से लव मैरिज किया, जिनकी अब राजनीति में एंट्री बिहार की सियासत में एक नई चर्चा ला रही है.
परिवारवाद को लेकर घिरे कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा की बहू के राजनीति में आने की चर्चा खासकर ऐसे समय पर हो रही है, जब परिवारवाद को लेकर आरएलएम के कई विधायक पार्टी से नाराज चल रहे हैं. हालांकि पार्टी के कुछ विधायकों की नाराजगी की खबर को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने हमेशा इन बातों का खंडन किया है और उनका कहना है कि पार्टी में सब ठीक है.








