Airtel Tarrif Hike: Jio के बाद अब Airtel प्लान भी हुआ महंगा, यहां देखें पूरी लिस्ट

On: Friday, June 28, 2024 7:37 PM
Airtel

Airtel Tarrif Hike: आपको बता दे कि जुलाई 2024 से टेलीकॉम (Airtel) की सेवाएं अब महंगी होने वाली है. सबसे पहले इसकी शुरुआत जिओ ने की थी जिसे तमाम प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी अब इसी राह पर चलते हुए एयरटेल (Airtel) ने भी बहुत बड़ा कदम उठाया है. आपको बता दे कि दोनों कंपनी ने अपने प्लांस को 27 प्रतिशत तक महंगा कर दिया है और यह नई कीमतें 3 जुलाई 2024 से लागू होगी.

जिओ ने करीब ढाई साल बाद अपने रिचार्ज प्लान कीमतों में इजाफा किया है. वही एयरटेल ने अपने प्लान को ₹600 तक महंगा किया है, जिससे यह साफ स्पष्ट नजर आ रहा है कि अब इंटरनेट चलाने वाले लोगों की जेब ढीली होने वाली है और उन्हें रिचार्ज करने से पहले 100 बार सोचना होगा.

ये है जिओ- Airtel के नए प्लान

आपको बता दे कि रिलायंस जिओ इन्फोकॉम के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने बढ़ती हुई कीमतों को लेकर यह बताया है कि नए प्लान की शुरुआत इंडस्ट्री इनोवेशन को आगे बढ़ाने और 5G और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी में निवेश के जरिए विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है. अनलिमिटेड 5G सर्विस 2GB और उससे ऊपर वाले सभी प्लान में मिलेंगे. नए प्लान की कीमत 3 जुलाई से लागू होगी. इन्हें सभी टच प्वाइंट और चैनल से एक्सेस किया जा सकेगा.

वही अब जियो की राह पर चलते हुए एयरटेल (Airtel) ने भी यही कदम उठाया है. कंपनी का कहना है कि उन्होंने प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी को कम से कम रखने की कोशिश की है. एंट्री लेवल प्लान की कीमतों में 70 पैसे प्रतिदिन से भी कम दर पर इजाफा किया गया है.

इतने महंगे हुए प्लान

एयरटेल (Airtel) ने अपने अनलिमिटेड वॉयस कॉल की दरों में लगभग 11% की बढ़ोतरी की है. 179 रुपए वाले प्लान की कीमत 199 हो चुकी है. वही 455 रुपए वाले प्लान की कीमत 509 रुपए और 1799 प्लान की कीमत 1999 हो जाएगी. डेली डाटा एड आँन प्लान की कीमत 3 जुलाई से 22 रुपए से शुरू होगी जो अभी 19 रुपए से शुरू होती है. आपको बता दे कि वोडाफोन- आइडिया ने भी 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में बड़ी रकम खर्च की है.

ऐसे में इनके प्लान महंगे होने भी तय माने जा रहे हैं. वोडाफोन आइडिया भी जल्द अपनी 5G सेवाओं का रोल आउट शुरू करेगा और एक्सपर्ट ने बताया है कि रिचार्ज प्लान में हुई बढ़त काफी नहीं है और कुछ वक्त बाद या साल के आखिर तक रिचार्ज प्लान फिर महंगे किया जा सकते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment