Pawan Singh: भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह को हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी दी गई थी. इसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी. हालांकि अब इस पूरे मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. दरअसल लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से एक ऑडियो मैसेज जारी किया गया है जिसमें एक बहुत बड़ी बात कही गई है और पवन सिंह को धमकी दिए जाने के पीछे की सारी सच्चाई बताई गई है.
Pawan Singh के धमकी मामले में बिश्नोई गैंग ने जारी किया ऑडियो
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जो ऑडियो मैसेज जारी किया गया है, उसमें हरि बॉक्सर ने कहा है कि पवन सिंह को गैंग की तरफ से कोई कॉल या धमकी नहीं दी गई है. उनका यह भी दावा है कि पवन सिंह सुरक्षा लेने के उद्देश्य से इस तरह का दावा कर रहे होंगे. इस पूरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बेवजह घसीटा जा रहा है.
ऑडियो में यह भी आरोप लगाया गया है कि पवन सिंह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ गलत बयान दे रहे हैं और थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. इसके बावजूद भी गैंग की ओर से किसी भी तरह की कोई धमकी नहीं दी गई है. गैंग का कहना है कि इस मामले में पवन सिंह से उनका कोई भी लेना-देना नहीं है. आगे ऑडियो मैसेज में हरी बॉक्सर ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग जो भी करता है खुलेआम करता है. जो सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे हम धमकी नहीं देंगे बल्कि एक-47 की गोलियों से भून देंगे.
धमकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
दरअसल पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 6 दिसंबर को धमकी भरा मैसेज मिला था, जिसमें उन्हें यह साफ कहा गया कि जो आप काम कर रहे हैं उसे बंद कर दे और सलमान खान के साथ काम ना करें. यह धमकी उन्हें तब मिली जब वह बिग बॉस के फाइनल में गेस्ट के रूप में शामिल होने वाले थे. इस पूरी धमकी के बाद पवन सिंह के प्रोटोकॉल और सुरक्षा बढ़ा दिए गए हैं ताकि किसी तरह के कोई अप्रिय घटना ना हो.








